scriptVideo: CBI फाटक बंद होने की वजह से जयपुर में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, घंटों फंसे रहे वाहन | Due To Closure Of CBI Phatak Occurred Long Traffic Jam In Jagatpura Jaipur Aerial View Video | Patrika News
जयपुर

Video: CBI फाटक बंद होने की वजह से जयपुर में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, घंटों फंसे रहे वाहन

Aerial View Video Of Traffic Jam: प्रशासन का कहना है कि मरम्मत का काम जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तब तक डाइवर्जन रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

जयपुरDec 14, 2024 / 12:17 pm

Akshita Deora

play icon image
Jaipur Traffic Jam: जयपुर के जगतपुरा में शुक्रवार की रात एक बड़ा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसमें कई किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे। यह जाम सीबीआई फाटक के बंद होने की वजह से लगा, जो 20 दिसंबर तक बंद रहेगा।
ड्रोन से लिया गया एरियल व्यू दिखाता है कि वीडियो में गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। वाहन चालकों को कई घंटों तक सड़क पर ही इंतजार करने को मजबूर होना पड़ा।

प्रशासन का कहना है कि मरम्मत का काम जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तब तक डाइवर्जन रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। जगतपुरा और आसपास के इलाकों में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था के हाल बुरे रहेंगे ऐसे में आगामी कुछ दिनों के लिए डाइवर्जन रूट का इस्तेमाल करें नहीं तो फिर से इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Hindi News / Jaipur / Video: CBI फाटक बंद होने की वजह से जयपुर में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, घंटों फंसे रहे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो