उन्होंने बताया कि अपराध शाखा के निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में टीम ने चाचा-भतीजा ड्रग माफिया गैंग का खुलासा किया। आरोपियों के घर से दो कट्टो में 50 किलो और सरसों के खेत में छिपाकर 12 कट्टो में रखा गया 222 किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद किया गया। टीम को बड़ी मात्रा में चित्तौडगढ़़ से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त टोंक के लाम्बाहरिसिंह क्षेत्र के सांवरिया गांव में लाने की सूचना मिली थी। गौरतलब है कि पीएचक्यू की अपराधा शाखा ने चार माह पहले भी टोंक शहर में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था।
6 माह में 7000 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद एडीजी बीएल सोनी ने बताया कि अपराध शाखा ने गत 6 माह में 7000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त कर ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है।