scriptRajasthan: 21 से हड़ताल पर जा सकते हैं बसों के ड्राइवर | Drivers of JCTSL low-floor buses have announced to go on strike, Rajasthan News | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: 21 से हड़ताल पर जा सकते हैं बसों के ड्राइवर

शहर में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाले जेसीटीएसएल की लो-फ्लोर व मिडी बसों पर चक्के जाम हो सकते हैं। दरअसल, लो-फ्लोर बसों के चालकों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

जयपुरJun 06, 2023 / 01:31 pm

Kirti Verma

photo_6339296764993058027_x.jpg

जयपुर. शहर में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाले जेसीटीएसएल की लो-फ्लोर व मिडी बसों पर चक्के जाम हो सकते हैं। दरअसल, लो-फ्लोर बसों के चालकों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। बगराना डिपो से संचालित होने वाली बसों की मेंटीनेंस पारस ट्रेवल्स के पास है और यही कम्पनी ड्राइवर भी उपलब्ध करवाती है।

कॉन्ट्रैक्ट चालक एम्प्लॉइज यूनियन के बैनर तले चालकों ने मांगों को लेकर एक महीने पूर्व ज्ञापन दिया था। यूनियन के महामंत्री सूर्य प्रकाश चौधरी ने बताया कि एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पारस कंपनी प्रबंधन ने यूनियन से वार्ता नहीं की। इससे चालकों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में भी झमाझम होगी मानसून की बरसात, ‘एंट्री’ से पहले जानें क्या हो रही बड़ी तैयारी?

ये हैं चालकों की मांगें

सभी चालकों को 17,700 रुपए वेतन दिया जाए।

वेतन का समय पर भुगतान किया जाए।

दुर्घटना में वाहन की क्षति होने पर पैसे नहीं काटे जाए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: 21 से हड़ताल पर जा सकते हैं बसों के ड्राइवर

ट्रेंडिंग वीडियो