डॉ वशिष्ठ आयु रेमेडी मुंबई द्वारा साइनिंग स्टार ऑफ आयुर्वेद के लिए जयपुर से डॉ पीयूष त्रिवेदी को सम्मान पत्र प्रदान किया है। डॉ त्रिवेदी को परम्परागत आयुर्वेद की मर्म चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मान दिया गया है।
जयपुर•Apr 15, 2021 / 09:21 pm•
Ashish
डॉ पीयूष त्रिवेदी को मर्म चिकित्सा के लिए मिला सम्मान
जयपुर
डॉ वशिष्ठ आयु रेमेडी मुंबई द्वारा साइनिंग स्टार ऑफ आयुर्वेद के लिए जयपुर से डॉ पीयूष त्रिवेदी को सम्मान पत्र प्रदान किया है। डॉ त्रिवेदी को परम्परागत आयुर्वेद की मर्म चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने मर्म चिकित्सा विषय पर विभिन्न सेमिनारों के माध्यम से आयुर्वेद के लुप्त और छिपे हुए ज्ञान को शोध के जरिए पुस्तकों के द्वारा सामान्य जन तक पहुंचाने के लिए श्रेष्ठ कार्य किया है। इस तरह मर्म चिकित्सा के जरिए कई जटिल बीमारियों के सफल उपचार के लिए डॉ त्रिवेदी पूर्व में भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं। वर्तमान में डॉ त्रिवेदी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय विधानसभा में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी हैं। गौरतलब है कि एक्यूप्रेशरविशेषज्ञ डॉ. पीयूष त्रिवेदी को यूके की वोल्वरहैम्पटन यूनिवर्सिटी द्वारा बेस्ट एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट अवार्ड-2015 दिया जा चुका है। यह अवार्ड उन्हें कुलपति प्रोफेसर जीऑफ लायर ने Slip Disc बीमारी के सफलतम के सफलतम उपचार के लिए दिया गया।
Hindi News / Jaipur / डॉ पीयूष त्रिवेदी को मर्म चिकित्सा के लिए मिला सम्मान