जयपुर। राज्य सरकार ने
पांचवें वित्त आयोग का गठन कर डॉ. ज्योति किरण को अध्यक्ष तथा पूर्व आईएएस एस. सी.
देराश्री को पूर्णकालिक सदस्य सचिव नियुक्त किया है। आयोग का कार्यकाल 1 अप्रेल,
2015 से 31 मार्च, 2020 तक होगा। डॉ. किरण को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा दिया गया
है। वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य डॉ. किरण अर्थशास्त्र में
पीएच.डी. प्राप्त हैं। वे प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रह चुकी हैं।
आयोग- वर्ष
-अध्यक्ष
पहला -1995-2000 -के.के. गोयल
दूसरा -2000-2005- हीरालाल
देवपुरा
तीसरा -2005-2010 -मानिकचंद सुराणा
चौथा- 2010-2015 -डॉ. बीडी कल्ला
Hindi News / Jaipur / डॉ. ज्योति राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष बनीं