scriptचिरंजीवी योजना पर सरकार और कांग्रेस में बढ़ी तकरार, डोटासरा ने स्वास्थ्य मंत्री खींवसर को दी बहस की चुनौती | Dotasara challenges Health Minister Gajendra Singh on Chiranjeevi Health Scheme | Patrika News
जयपुर

चिरंजीवी योजना पर सरकार और कांग्रेस में बढ़ी तकरार, डोटासरा ने स्वास्थ्य मंत्री खींवसर को दी बहस की चुनौती

Chiranjeevi Health Scheme : पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई चिरंजीवी योजना को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच इसे लेकर तकरार बढ़ गई है। राज्य के चिकि त्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दो दिन पहले पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की चिरंजीवी योजना को फर्जी योजना है और पूर्ण रूप से विफल करार दिया था। उन्होंने कहा कि यह योजना बिना पर्याप्त होमवर्क के जल्दबाजी में शुरू की गई थी।

जयपुरJan 17, 2024 / 09:41 pm

जमील खान

Chiranjeevi Health Scheme

चिरंजीवी योजना पर सरकार और कांग्रेस में बढ़ी तकरार, डोटासरा ने स्वास्थ्य मंत्री खींवसर को दी बहस की चुनौती

Chiranjeevi Health Scheme : पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई चिरंजीवी योजना को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच इसे लेकर तकरार बढ़ गई है। राज्य के चिकि त्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दो दिन पहले पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की चिरंजीवी योजना को फर्जी योजना है और पूर्ण रूप से विफल करार दिया था। उन्होंने कहा कि यह योजना बिना पर्याप्त होमवर्क के जल्दबाजी में शुरू की गई थी।

उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए के मुफ्त इलाज का दावा पूरी तरह से भ्रामक है और इस योजना के तहत किसी को भी 8 लाख रुपए से अधिक का इलाज नहीं मिला है। खींवसर के इस बयान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार करते हुए चिकित्सा मंत्री को बहस की खुली चुनौती दे डाली। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि चिकित्सा मंत्री चिरंजीवी योजना पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। एक नहीं, 50 ऐसे मामले हैं जिनमें लोगों को 8 लाख रुपए से अधिक का निशुल्क उपचार उपलब्ध हुआ।

यह भी पढ़ें

Weather Update: मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान में शीतलहर के साथ शीतदिन का अलर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बरकरार रखे जाने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उनपर जो भरोसा कायम रखा है, उसपर वह खरा उतरेंगे। कार्यकर्ताओं से चर्चा करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को और मजबूत करेंगे। साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते रहेंगे। इस बात का हर संभव प्रयास करेंगे कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जो योजनाएं शुरू की थी, भाजपा सरकार उन्हें नहीं कर सके और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे।

तिवाड़ी के पर्ची वाले बयान पर कसा तंज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि आगामी लोगसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और हमारे अधिक से अधिक सांसद जीतकर संसद पहुंचेंगे और अगली सरकार ‘इंडिया’ गठबंधन की ही बनेगी। डोटासरा ने भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के पर्ची वाले बयान पर भी सत्ताधारी पार्टी पर तंज कसा और कहा कि अब तो भाजपा के नेता भी यह मानने लगे हैं कि यह तो पर्ची से बनी हुई सरकार है। दिल्ली से आई पर्ची के आधार पर यह सरकार बनी है। सरकार को बने हुए एक महीने का समय हो गया है, लेकिन अभी त इस सरकार ने जनता से जुड़े हुए मामलों में कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने प्रबोधन कार्यक्रम में मंगलवार को विधानसभा में नए विधायकों को नियमों-परम्पराओं के पाठ पढ़ाए, विधेयकों का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने ऐसी बात बोल दी कि सदन में जमकर ठहाके भी लगे। पर्ची सिस्टम की बात उठी तो तिवाड़ी ने तपाक से कहा कि ‘पर्ची’ बड़ी खतरनाक है। यह निकलती है तो लोगों के होश उड़ जाते हैं। हाल ही भाजपा ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में सीएम के चयन में पर्ची का ही इस्तेमाल किया था। तिवाड़ी के इस बयान को इसी पर्ची से जोड़ कर देखा जा रहा था।

Hindi News / Jaipur / चिरंजीवी योजना पर सरकार और कांग्रेस में बढ़ी तकरार, डोटासरा ने स्वास्थ्य मंत्री खींवसर को दी बहस की चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो