इस दौरान वि.वि. के जरूरतमंद संविदा कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए। मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में दर्शन विभाग के अध्यक्ष डॉ. कोसलेन्द्रदास ने संस्कृत के श्लोक सुनाकर बताया कि भारतीय इतिहास में प्राचीनकाल से ही दान देने और असहाय व्यक्तियों की सहायता करने की परंपरा रही है। फाउंडर योग गुरू विनीत शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन पिछले ११ सालों से असहाय वर्ग की सेवा में लगा हुआ है। इस दौरान डॉ. विनोद कुमार शर्मा, डॉ. देवेंद्र कुमार, जगदीश नारायण विजय, योग गुरू रश्मि शर्मा और शक्ति सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।