प्रोफेसर डॉ. डीपी शर्मा को ” एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट: स्टील ऑफ़ माइंड एंड ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी ” के लिए 10वां “सरदार रत्न” इंटरनॅशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा ‘सर्वोच्च सिविलियन केटेगरी’ में अवार्ड प्राप्त करने वाले वे एक मात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने गंभीर विकलांगता को चुनौती देते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एजुकेशन एवम टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया। डॉ शर्मा के देश से बहार होने के कारण यह अवार्ड उनकी पत्नी अनुरागी शर्मा एवं पुत्र अथर्व शर्मा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।
इस अवसर पर द्वितीय केटेगरी में चीफ ऑफ़ आर्मी कमेंडेशन विजेता (4 बार), भारत के राष्ट्रपति द्वारा अति-विशिष्ट सेवा मैडल 2011 एवं विशिष्ट सेवा मैडल 2005 विजेता डीजीएमओ एवं ” लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. वेलु नायर को (भारतीय सेना में एक्सीलेंट एडमिनिस्ट्रेशन ) एवं वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के पूर्व कुलपति एवं उड़ीसा शिक्षा अनुसंधान यूनिवर्सिटी के वर्तमान वाईस चांसलर प्रोफेसर अमित बनर्जी को ( अकादमिक लीडरशिप) के लिए “सरदार पटेल इंटरनेशनल अवार्ड्स ” प्रदान किये गए।
सरदार पटेल इंटरनेशनल अवार्ड्स केटेगरी में अवार्ड्स प्राप्त करने वाले 6 अन्य लोगों में प्रमुख रूप से प्रोफेसर एच. सुंदर्शन राव को (आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन इंजीनियरिंग साइंस), फादर ऑफ़ सॉफ्ट लीडरशिप एंड लेखक 30 वर्ल्ड फेमस लीडरशिप बुक्स एवं प्रख्यात प्रबंधन गुरु प्रोफ़ेसर एमएस राव को ( यूथ डेवलपमेंट), डॉ जितेंद्र कुमार शाहू को ( चाइल्ड न्यूरोलॉजी ) एवं जयेश कुमार को आर्ट्स एवम कल्चर के लिए सरदार पटेल इंटरनेशनल अवार्ड्स -2015 प्रदान किये गए।
जाने माने प्रशासक एवं सिक्किम के राज्यपाल (पूर्व) वाल्मीकि प्रसाद सिंह, लीजेंड डे ला प्लेनेट कांग्रेस फोंडतेयर जैक्स इकॉलॉजिकस, यूनेस्को, पेरिस एवं सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्म भूषन डॉ विन्देश्वर पाठक, सांसद एवं अध्यक्ष “एससी एवं एसटी कमीशन” डॉ कीर्ति प्रेमजी भाई सोलंकी, अवार्ड सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बीएस बनर्जी (पूर्व आईएएस) एवं सरदार पटेल इंटरनेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन रामावतार शास्त्री ने ये अवार्ड्स विजेताओं को प्रदान किए।