31st December Deadline: वर्ष 2023 खत्म होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। कैलेंडर ईयर 2023 का आखिरी महीना होने के कारण फाइनेंस से जुड़े कई कार्यों की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है।
जयपुर•Dec 28, 2023 / 11:30 am•
Akshita Deora
New Year 2024 Guidelines: वर्ष 2023 खत्म होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। कैलेंडर ईयर 2023 का आखिरी महीना होने के कारण फाइनेंस से जुड़े कई कार्यों की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है। इनमें स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम, बैंक लॉकर एग्रीमेंट और फाइनेंस से जुड़े कई दूसरे काम शामिल हैं, जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। ये काम 31 दिसंबर तक पूरा नहीं करने पर आपको नए साल 2024 में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए समय रहते इन कार्यों को निपटा लें।
म्यूचुअल फंड नॉमिनी
जिन लोगों ने अपने डीमैट खाते और म्यूचुअल फंड्स के फोलियो में अपना नॉमिनी अब तक नामित नहीं किया है, वे 31 दिसंबर तक अपने डीमैट खाते से नॉमिनी को जोड़ लें। ऐसा नहीं करने पर डीमैट अकाउंट फ्रीज हो जाएगा और निवेशक शेयरों और म्यूचुअल फंड यूनिट्स की खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे।
बिलेटेड आइटीआर
जिन टैक्सपेयर्स ने 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, वे लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक बिलेटेड आइटीआर फाइल कर सकते हैं। 5 लाख रुपए से कम आय पर पेनाल्टी 1,000 रुपए और 5 लाख से अधिक आय पर पेनाल्टी 5,000 रुपए है।
Hindi News / Jaipur / 31 दिसंबर से पहले कर लें ये 5 काम, नहीं तो 2024 में होगा बड़ा नुकसान