scriptBhankrota LPG Blast: बस से उतरा तो आग छूती हुई निकली, ऐसे लगा जैसे मौत आ गई, दीवान ने बयां किया आंखों देखा हाल | Diwan Singh, Udaipur bus passenger, Jaipur gas blast Painful story | Patrika News
जयपुर

Bhankrota LPG Blast: बस से उतरा तो आग छूती हुई निकली, ऐसे लगा जैसे मौत आ गई, दीवान ने बयां किया आंखों देखा हाल

जयपुर में हादसे का शिकार हुई उदयपुर की बस में सवार एक पैसेंजर ने आंखों देख हाल बयां किया। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसने खुद की जान कैसे बचाई।

जयपुरDec 22, 2024 / 02:39 pm

Anil Prajapat

Diwan-Singh-1
Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर में हादसे का शिकार हुई उदयपुर की बस में सवार एक पैसेंजर ने आंखों देख हाल बयां किया। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसने खुद की जान कैसे बचाई। बता दें कि उदयपुर की बस में हादसे के वक्त चालक-परिचालक सहित 34 लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौत हो गई। वहीं, 7 जने झुलस गए थे।
200 फीट पर रहने वाले दीवान सिंह ने बताया कि वो कार ड्राइवर है और हादसे वाले दिन उदयपुर से स्लीपर बस में सवार होकर जयपुर आ रहा था। हादसे के वक्त बस खड़ी थी, इसी दौरान बस के पहियों में आवाज आई।
यह भी पढ़ें

बस चालक के बाद उदयपुर के एक और युवक की मौत, कंडक्टर का 2 दिन बाद भी पता नहीं

उन्होंने बताया कि एक किलोमीटर पहले होने की वजह से आग ही आग दिख रही थी। इस पर वह बस के दरवाजे से उतरा तो आग की भभक उसे छूती हुई निकल गई। उसने कुछ नही देखा और वहां से भाग छूटा। आग से बस पूरी तरह जल चुकी थी। ऐसा लगा जैसे उसने मौत को हरा दिया हो।

# में अब तक

Hindi News / Jaipur / Bhankrota LPG Blast: बस से उतरा तो आग छूती हुई निकली, ऐसे लगा जैसे मौत आ गई, दीवान ने बयां किया आंखों देखा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो