पारिवारिक जमीन पर चल रहा था विवाद, अवैध हथियार लेकर आया युवक गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत सांगानेर सदर में कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देऎशी कट्टा बरामद किया है।
पारिवारिक जमीन पर चल रहा था विवाद, अवैध हथियार लेकर आया युवक गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत सांगानेर सदर में कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देऎशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पारिवारिक जमीनी विवाद होने के कारण अवैध हथियार खरीदा था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह हथियार कहां से लेकर आया था।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में जयपुर शहर में ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए किशनपुरा शिवदासपुरा निवासी नन्द किशोर मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्रोपर्टी का व्यवसाय करता है। पारिवारिक जमीन विवाद होने के कारण आस-पास के लोगों एवं परिवार वालों को डराने धमकाने के लिए हथियार खरीदा था। पुलिस पकड़े हुए आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है।
Hindi News / Jaipur / पारिवारिक जमीन पर चल रहा था विवाद, अवैध हथियार लेकर आया युवक गिरफ्तार