scriptDigital Bal Mela : रीना बनी बाल सरपंच, मीनाक्षी उप सरपंच | Digital Bal Mela : Bal Panchayat Organized In Jaipur By UNICEF | Patrika News
जयपुर

Digital Bal Mela : रीना बनी बाल सरपंच, मीनाक्षी उप सरपंच

डिजिटल बाल मेला एवं यूनिसेफ की ओर से चल रहे मैं भी बाल सरपंच अभियान के तहत पंचायत समिति के जवानपुरा में मंगलवार को बाल पंचायत का आयोजन हुआ।

जयपुरNov 02, 2022 / 09:52 am

Santosh Trivedi

digital bal mela in jaipur

विराटनगर के जवानपुरा में आयोजित बाल पंचायत में मौजूद विद्यार्थी।

जयपुर/विराटनगर। डिजिटल बाल मेला एवं यूनिसेफ की ओर से चल रहे मैं भी बाल सरपंच अभियान के तहत पंचायत समिति के जवानपुरा में मंगलवार को बाल पंचायत का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सरपंच संघ अध्यक्ष व सरपंच जयराम पलसानिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य शीला मीणा, डॉ.मीना शर्मा, द फ्यूचर सोसायटी की संतोष शर्मा बतौर अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने बाल पंचायत में बच्चों को पंचायती राज प्रणाली की जानकारी देने के साथ ही सरपंच के कार्य, अधिकार, ग्राम पंचायत की कार्यवाही आदि के बारे में जानकारी दी।

बाल पंचायत में 400 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बाल सरपंच प्रतियोगिता में 17 बच्चों ने बाल सरपंच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। इसके बाद मतदान करवा गया। जिसमें रीना गुर्जर बाल सरपंच, मीनाक्षी उप सरपंच व वार्ड पंच चुने गए।

Hindi News / Jaipur / Digital Bal Mela : रीना बनी बाल सरपंच, मीनाक्षी उप सरपंच

ट्रेंडिंग वीडियो