डीआईजी आईजी कान्फ्रेस के लिए सज रहा जेएलएन मार्ग। देखें तस्वीरें।
शुक्रवार से जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में देश भर के डीआईजी आईजी की कॉन्फ्रेंस में इक्ट्ठा होगे। इसका में भाग लेने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह भी जयपुर पहुचेंगे। इस के लिए जेएलएन मार्ग को सजाया जा रहा है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।