जयपुर

धनराज लववंशी को खेती का चढ़ा जुनून तो छोड़ी तीन सरकारी नौकरियां, कमा रहे लाखों रुपए

बारां जिले के हरनावदाशाहजी कस्बे के युवा को खेती का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने तीन-तीन सरकारी नौकरियां छोड़ दीं। धनराज लववंशी ने इजरायली पद्धति से खेत में मल्टीक्रॉप फार्मिंग फार्मूला अपनाया। इससे वे लाखों रुपए कमा रहे हैं।

जयपुरMar 23, 2023 / 05:50 pm

Kamlesh Sharma

बारां जिले के हरनावदाशाहजी कस्बे के युवा को खेती का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने तीन-तीन सरकारी नौकरियां छोड़ दीं। धनराज लववंशी ने इजरायली पद्धति से खेत में मल्टीक्रॉप फार्मिंग फार्मूला अपनाया। इससे वे लाखों रुपए कमा रहे हैं।

प्रमोद जैन @हरनावदाशाहजी। बारां जिले के हरनावदाशाहजी कस्बे के युवा को खेती का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने तीन-तीन सरकारी नौकरियां छोड़ दीं। धनराज लववंशी ने इजरायली पद्धति से खेत में मल्टीक्रॉप फार्मिंग फार्मूला अपनाया। इससे वे लाखों रुपए कमा रहे हैं।

क्लर्क व शिक्षक की नौकरी छोड़ी
29 वर्षीय धनराज ने वर्ष 2019 में अकलेरा कोर्ट से क्लर्क की नौकरी छोड़ी। फिर तहसील में क्लर्क बन गए। भाग्य ने फिर साथ दिया और थर्ड ग्रेड टीचर में भी चयन हो गया। मगर प्रकृति से लगाव और खेती में रुचि के चलते सभी नौकरियां छोड़ दी। परिजनों ने विरोध किया और अपनों के ताने भी सुनने पड़े। लेकिन वे अपने इरादे में मजबूत बने रहे।

सोयाबीन से किया नवाचार
परंपरागत खेती में कुछ नया करने की ललक उन्हें महाराष्ट्र के महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ रूहोरी ले गई। उन्होंने अलग-अलग स्थानों से खेती से जुड़ी बारीकियां सीखीं। सोयाबीन से नवाचार किया। 45 बीघा में 42 लाख की फसल हुई। इसमें चार लाख का खर्चा हुआ और 38 लाख का मुनाफा मिला।

यह भी पढ़ें

नई तकनीकः झुंझुनूं में सवा दो सौ से अधिक किसान कमा रहे लाखों रुपए

एक करोड़ आय का लक्ष्य
वे इस बार वेजिटेबल हार्वेस्टिंग की खेती कर रहे हैं। 40 बीघा में दस तरीके की ऑफ सीजन की सब्जियां लगाई हैं। जिसमें मिर्ची, टमाटर, बैंगन, भिंडी, करेला, गिलकी, लौकी, तरबूज, खरबूजा और गेंदा फूल की फसल तैयार की जा रही है। इससे करीब एक करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य है।

डेयरी में आजमाई किस्मत
किसान ने चार साल पहले अकलेरा में डेयरी फार्म में किस्मत आजमाई और सफल रहे। इनके पास 23 दुधारू उन्नत किस्म की भैंसें व गायें है। जिनका दूध बड़ी डेयरियों में सप्लाई होता है। इसके लिए चेन सिस्टम बनाया है। इससे हर माह होने वाली आय का आधा हिस्सा खेती में लगाते हैं।

खेत देखने वालों का तांता
क्षेत्र में पहली मल्टीक्रॉप हार्वेस्टिंग फॉर्मूले से की जा रही फसल को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा काश्तकार आते हैं। उनकी स्वयं की कंपनी खोलने की योजना है। इसमें लैब से लेकर वेजीटेबल पैकेजिंग की व्यवस्था रहेगी। यह पैकेजिंग देशभर में ऑनलाईन भेज सकते हैं।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल
लववंशी बताते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीखने के लिए बहुत कुछ है। इसका सही उपयोग यूथ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

लोगों को दिया रोजगार
धनराज ने तीन दर्जन युवाओं को रोजगार मुहैया कराया है। ये फसल में दवा छिड़काव, बेकार पौधों को अलग करने व नर्सरी से तैयार पौधों को रोपने आदि का कार्य करते हैं।

Hindi News / Jaipur / धनराज लववंशी को खेती का चढ़ा जुनून तो छोड़ी तीन सरकारी नौकरियां, कमा रहे लाखों रुपए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.