scriptबांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीएपी का इनकार पर कांग्रेस फिर भी करेगी समर्थन में प्रचार | Despite BAP refusal to contest from Banswara Lok Sabha seat Congress will still campaign in support | Patrika News
जयपुर

बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीएपी का इनकार पर कांग्रेस फिर भी करेगी समर्थन में प्रचार

डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को समर्थन का एलान करना कांग्रेस के लिए ही गलफांस बनता जा रहा है।

जयपुरApr 10, 2024 / 10:21 am

Supriya Rani

banswara_lok_sabha_seat.jpg

जयपुर. डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को समर्थन का एलान करना कांग्रेस के लिए ही गलफांस बनता जा रहा है। एक तरफ कांग्रेस ने बीएपी को समर्थन दिया तो दूसरी ओर अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान से हटाने में असफल रही है। बीएपी ने तो अब कांग्रेस का समर्थन लेने से ही इनकार कर दिया है। इसके बावजूद कांग्रेस कह रही है कि वह बीएपी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेगी।



डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पहले अरविंद डामोर को और बागीदौरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कपूर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया, लेकिन नामांकन वापसी के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने बीएपी पार्टी को समर्थन देने का एलान कर दिया, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया। इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि बीएपी ने गठबंधन को लेकर क्या कहा है, क्या नहीं, हमसे इस बारे में कोई बात नहीं हुई। हम बीएपी को समर्थन देते रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीएपी का इनकार पर कांग्रेस फिर भी करेगी समर्थन में प्रचार

ट्रेंडिंग वीडियो