स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कोर्स संचालित किया जा रहा है। ऐसे संस्थानों में इंटर कम्पीटिशन भी हों। इससे नए आइडिया सामने आएंगे, जिससे संस्थान सपोर्ट कर आगे बढ़ाए। जरूरत हो तो सरकारी सहयोग भी मिले।
24वें से पिछड़ कर 28वें स्थान पर लुढ़का उदयपुर, संभाग के जिले भी निकले आगे
भेजें स्टार्टअप आइडिया, सपनों को लगेंगे पंखअपने सपनों को ‘स्टार्ट’ करने का इससे बेहतर मौका और कहां मिलेगा। राजस्थान पत्रिका भी दे रहा है यह अवसर। आप अपना स्टार्टअप आइडिया हमें भी भेज सकते हैं। इनमें से संभावना वाले स्टार्टअप आइडिया को सरकार तक पहुंचाने और उन्हें साकार कराने की कोशिश होगी। तो मत चूकिए यह मौका, तुरंत भेज दें अपना स्टार्टअप आइडिया।
8955003879
Jaipur@patrika.com
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जयपुर कार्यालय के फोन नम्बर 0141-2922373, 2922286, 2929831 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं helpdesk.istart@rajasthan.gov.in के जरिए भी अपने आइडिए की सूचना दी जा सकती है।
जी-20 के प्रतिनिधि भी देख सकेंगे जीवित विरासत ‘मेवाड़ महोत्सव’ के रंग, इस साल भी छाएगी धूम
आपके पास है आइडिया तो यहां करें आवेदनhttps//istart.rajasthan. gov.in/school-startup