scriptअब बच्चों के आइडिया पर भी होगा काम, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने दी खुशखबरी | Department of Information Technology : Startup Will Started On Idea Of Children Of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

अब बच्चों के आइडिया पर भी होगा काम, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने दी खुशखबरी

बच्चों के आइडिया होंगे साकार, प्रदेश भर में खुलेंगे 66 लॉन्च पैड , वर्ष 2015 में लागू हुई राजस्थान में स्टार्टअप नीति

जयपुरMar 17, 2023 / 04:49 pm

Santosh Trivedi

photo_6098003084237190009_x_1.jpg

भवनेश गुप्ता/जयपुर . स्कूली बच्चों के आइडिया को सामने लाने और फिर उसे स्टार्टअप की शक्ल देने पर अब तेजी से काम होगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी) यूनिसेफ के साथ मिलकर ऐसे बच्चों की टीम तैयार कर रहा है। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में दो लॉन्च पैड (इन्क्यूबेशन सेंटर का छोटा रूप) खोले जाएंगे, यानि 66 लॉन्च पैड होंगे। यहां बच्चे अपने आइडिया को लॉन्च कर सकेंगे और डीओआईटी उसे स्टार्टअप की शक्ल देने के लिए सहयोग करेगा।
फिलहाल 1800 से ज्यादा स्कूलों के 30 हजार बच्चों को जोड़ने की मुहिम शुरू की गई है। प्रदेश में बच्चों की आइडिएशन ग्रोथ को देखते हुए यह निर्णय किया गया। डीओआईटी के संयुक्त निदेशक तपन कुमार के मुताबिक हर जिले में एक स्कूल और एक कॉलेज में लॉन्च पैड खोले जाएंगे।
इंटर कम्पीटिशन भी हों ताकि सामने आएं नए आइडिया
स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कोर्स संचालित किया जा रहा है। ऐसे संस्थानों में इंटर कम्पीटिशन भी हों। इससे नए आइडिया सामने आएंगे, जिससे संस्थान सपोर्ट कर आगे बढ़ाए। जरूरत हो तो सरकारी सहयोग भी मिले।
यह भी पढ़ें

24वें से पिछड़ कर 28वें स्थान पर लुढ़का उदयपुर, संभाग के जिले भी निकले आगे

भेजें स्टार्टअप आइडिया, सपनों को लगेंगे पंख
अपने सपनों को ‘स्टार्ट’ करने का इससे बेहतर मौका और कहां मिलेगा। राजस्थान पत्रिका भी दे रहा है यह अवसर। आप अपना स्टार्टअप आइडिया हमें भी भेज सकते हैं। इनमें से संभावना वाले स्टार्टअप आइडिया को सरकार तक पहुंचाने और उन्हें साकार कराने की कोशिश होगी। तो मत चूकिए यह मौका, तुरंत भेज दें अपना स्टार्टअप आइडिया।
8955003879
Jaipur@patrika.com
यहां करें पता
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जयपुर कार्यालय के फोन नम्बर 0141-2922373, 2922286, 2929831 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं helpdesk.istart@rajasthan.gov.in के जरिए भी अपने आइडिए की सूचना दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें

जी-20 के प्रतिनिधि भी देख सकेंगे जीवित विरासत ‘मेवाड़ महोत्सव’ के रंग, इस साल भी छाएगी धूम

आपके पास है आइडिया तो यहां करें आवेदन
https//istart.rajasthan. gov.in/school-startup

https://youtu.be/S9vIhlOLE3s

Hindi News / Jaipur / अब बच्चों के आइडिया पर भी होगा काम, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने दी खुशखबरी

ट्रेंडिंग वीडियो