scriptसोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ा भारी, एक आरोपी गिरफ्तार | Demonstration of weapons on social media proved costly, one accused arrested | Patrika News
जयपुर

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ा भारी, एक आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है

जयपुरJan 02, 2025 / 03:26 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियार रखने और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मांढ़ण थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध कारतूस बरामद किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज और पुलिस उपाधीक्षक कृतिका यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों और सोशल मीडिया पर रील बनाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त निगरानी रखते हुए आरोपी रोहित सैन पुत्र रमेश प्रकाश सैनी (24वर्ष) निवासी मांढ़ण को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर रहा था। पुलिस की टीम द्वारा लगातार निगरानी रखने और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील है कि वे ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जिले में चलाए जा रहे इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

Hindi News / Jaipur / सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ा भारी, एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो