28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14 फीसदी पद फिर से सृजित किए जाने की मांग

बेरोजगार युवा करेंगे विधानसभा का घेराव10 सितंबर को किया जाएगा प्रदर्शन और घेरावराजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले होगा घेराव

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 24, 2021

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14 फीसदी पद फिर से सृजित किए जाने की मांग

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 14 फीसदी पद फिर से सृजित किए जाने की मांग

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 (School Lecturer Recruitment 2018) में 14 फीसदी पद फिर से सृजित किए जाने की मांग कर रहे बेरोजगार युवा अब अपनी इस मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे। आगामी 10 सितंबर को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इन युवाओं का कहना है कि महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने अधिकारियों से 689 पद बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार चर्चा की है आश्वासन दिया है कि जल्द ही सीएम से मिलकर इनकी मांग को लेकर समाधान करने की कोशिश की जाएगी एवं उचित रास्ता निकाला जाएगा लेकिन यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती तो हम 689 अभ्यार्थी 10 सितंबर को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विधानसभा का घेराव करेंगे।
यह है मामला:
स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 का विज्ञापन 13 अप्रैल 2018 को जारी हुआ था। राज्य सरकार ने दो बार परीक्षा स्थगित करके डेढ़ साल बाद में सामान्य वर्ग से 14 फीसदी पद कम करके 10फीसदी ईडब्ल्यूएस और 4 फीसदी एमबीसी को दे दिया। इस कटौती के कारण 689 अभ्यर्थी चयन से वंचित रह गए। इन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करके राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वेटिंग रैंक जारी भी कर दी है। इन 689 अभ्यर्थियों ने अपना हक पाने के लिए जयपुर में शहीद स्मारक पर लगातार 22 दिन धरना प्रदर्शन किया और शिक्षामंत्री के सकारात्मक आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। इसके बाद जब सरकार ने पद बढ़ोतरी के आदेश जारी नहीं किए तो अभ्यर्थियों ने सुजानगढ़ में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कातर जनसभा में हजारों मतदाताओं के सामने स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में काटे गए 14 फीसदी पद पुन: सृजित करने की घोषणा कर दी लेकिन अभी तक 14 प्रतिशत पद वृद्धि की अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। ऐसे में यह बेरोजगार युवा इस पद बढ़ोतरी के आदेश जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं।

Story Loader