scriptराज्यपाल से मिला डिफेंस का डे लीगेशन | Delegation of National Defense College met with Governor | Patrika News
जयपुर

राज्यपाल से मिला डिफेंस का डे लीगेशन

National Defense College : नेशनल डिफेंस कॉलेज का डेलीगेशन राजस्थान के दौरे पर है। इस डेलीगेशन ने सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में मुलाकात की।

जयपुरFeb 03, 2020 / 04:56 pm

Ashish

Delegation of National Defense College met with Governor

राज्यपाल से मिला डिफेंस का डे​लीगेशन

जयपुर

National Defense College : नेशनल डिफेंस कॉलेज का डेलीगेशन राजस्थान के दौरे पर है। इस डेलीगेशन ने सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने दल के सदस्यों से कहा कि वे राजस्थान में आदिवासी क्षेत्रों का दौरा जरूर करें। उन्होंने डेलीगेशन के सदस्यों को बताया कि राजस्थान में जैसलमेर में कुलधरा और फाॅसिल पार्क भी ऐतिहासिक धरोहर हैं। आपको बता दें कि राज्यपाल से राजभवन में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का यह डेलीगेशन मिला। यह दल राजस्थान में सामाजिक और राजनीतिक स्थिति का आंकलन करने के लिए आया है। इसके लिए दल के सदस्य राज्य में का भ्रमण कर अध्ययन कर रहे हैं। डेलीगेशन से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि राज्य में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर काम चल रहा है। बेटीबचाओं – बेटी पढाओं कार्यक्रम से महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिली है। स्कूल चलो अभियान भी राज्य में सफलता पूर्वक चल रहा है।
राज्यपाल से मिलने वाले इस दल में बाबू भास्कर, ब्रिग्रेडियर संजीव रोहीला, ब्रिग्रेडियर इन्द्रजीत सिंह पंजारथ, ब्रिग्रेडियर वी हरीहस, ब्रिग्रेडियर एल एस लीडर, ब्रिग्रेडियर गिरीश कालिया, ब्रिग्रेडियर अमित कविथायता, एयर कमाडोर वी राजशेखर ने मुलाकात की। इसके साथ ही डेलीगेशन में एयर कमाडोर ए. के. पान, कविता गर्ग, शीलप्रिया गोतम, कर्नल अब्दुल सबूर बाशरदोस्त, ब्रिग्रेडियर जनरल अबू शैयद मोहम्मद बाकिर, कर्नल अलेक्जेंड्रे मैगोडेविजा परेरिया, जनरल कैप्टन एजी अखिनियमिका भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय भारतीय सेना के लिए उच्च शिक्षा का संस्थान है। इसकी स्थापना 1960 में हुई थी। इस कॉलेज में वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और सिविल सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए कोर्स संचालित होता है। नेशनल डिफेन्स कॉलेज के 15 वरिष्ठ अधिकारियों का अध्ययन दल 4 से 6 फरवरी तक उदयपुर दाैरे पर रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह दल 5 फरवरी सुबह 9 बजे नाई पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जलग्रहण अाैर खेल मैदान कार्य देखेगा। उसके बाद नाथद्वारा अाैर चित्तौड़गढ़ जाएगा। यहां से फिर उदयपुर पहुंचकर 6 फरवरी को ढीकली छात्रावास, बेडवास में मुख्यमंत्री जन आवास परियोजना, देबारी क्षेत्र में नन्दघर आंगनबाड़ी केन्द्र भी देखेंगे।

Hindi News / Jaipur / राज्यपाल से मिला डिफेंस का डे लीगेशन

ट्रेंडिंग वीडियो