पूजा बोली कि शादी के बाद होने वाले पति और पत्नी के झगड़े उसे पसंद नहीं थें । शुरू से ऐसे कई झगड़े देखे और सुने एवं उसके बाद महिलाओं को होने वाली परेशानी के बारे मं गौर किया तो शादी नहीं करने का मन शुुर में ही बना लिया था। फिर उम्र होने लगी तो परिवार को चिंता सताने लगी और आखिर मैने शादी कर ही ली। अब भगवान ही मेरे पति हैं और मैं उनकी सेवा में हूं…..।
उधर इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि यह शादी सही है या नहीं….। कुछ लोग इस पर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं और पूजा सिंह को राजस्थान की नई मीरा बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की शादी मान्य नहीं होती। भगवान के साथ इस तरह से शादी करना और उनको पति के रुप में स्वीकार करना उचित नहीं है। सोशल मीडिया पर इस शादी के बाद बहस छिड़ गई है।