गौरतलब है कि तालकाटोरा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सुसाइड़ की घटनाओं के चलते प्रशासन ने जहां भी बाउंड्री छोटी थी उसे उंचा कर दिया था, लेकिन उसक बाद भी सुसाइड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस का मानना है कि शव एक से दो दिन पुराना है। संभव है कि युवक ने रात के समय कूदकर जान दी है। फिलहाल उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं जयपुर के आदर्श नगर इलाके में भी आज सवेरे एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। जनता कॉलोनी में रहने वाले मोहित विजय का शव आज सवेरे उसके कमरे से बरामद किया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब देरी तक मोहित ने कमरा नहीं खोला तो शक हुआ। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो पता चला कि वह फंदे से लटका हुआ था। पुलिस मामले की पडताल कर रही है।
फिलहाल सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। परिवार की कलह ही प्रारंभिक जांच में सामने आ रही है। पुलिस ने बताया कि मोहित की शादी करीब छह से सात महीने पहले हुई थी। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।