राजस्थान में भी बिपरजॉय का नजर आने लगा है। प्रदेश के अजमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित कई जगह पर दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे तापमान में गिरवट दर्ज की है। मौसम विभाग ने 16,17 और 18 जून को पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 200 एमएम से ज्यादा बारिश और 80 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी का जोर रहने की संभावना है। जबकि दर्जनभर से अधिक जिलों में भारी बारिश और अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सेना की 45 जवानों की टुकड़ी मुश्तैद
बिपरजॉय तूफान को लेकर बाड़मेर में अलर्ट के साथ ही लोगों में सुरक्षा को लेकर मुश्तैदी नजर आई। मौसम गुरुवार दोपहर बाद खराब हुआ और हवाएं चलने लगी। शाम करीब चार बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। धोरीमन्ना क्षेत्र में आलेटी, अरणियाली, बोर चारणान, मीठी, सुदाबेरी आदि गांवों में घंटेभर से मुसलाधार बारिश हुई। सीमावर्ती क्षेत्र सहित तमाम इलाके में अलर्ट की वजह से प्रशासन और पुलिस को मुश्तैद किया गया गया है। ग्राम स्तर पर पटवारी और ग्रामसेवक को पूरी जिम्मेदारी है और इस दौरान प्रशासन ने इन कार्मिकों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडऩे के सख्त निर्देश दिए है।
Rajasthan Weather Update : भारी बारिश का रेड अलर्ट, 8 इंच तक हो सकती है बारिश, सेना अलर्ट मोड पर
जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुश्तैद है और इसको लेकर जिलेभर में सभी कार्मिकों को अपने क्षेत्र में आमजन के साथ मौजूद रहना है। अवकाश निरस्त करने के साथ ही सभी को निर्देश दिए गए है कि बिना इजाजत के मुख्यालय नहीं छोड़ेगे। अजमेर में सुबह से मंडराए बादल दोपहर में कुछ जगह बरसे। शहर में कई जगह 15 से 20 मिनट बरसात हुई। सड़कों पर पानी बह गया।
बाद में गर्मी और उमस ने पसीने बहाए। शाम से फिर रुक-रुक कर बरसात का दौर चला। शहर में 0.1 मिलीमीटर बरसात हुई। अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री दर्ज किया गया। बादलों के चलते दो दिन में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। आदर्श नगर, परबतपुरा, जयपुर रोड, कायड़, कचहरी रोड, मेयोलिंक रोड, वैशाली नगर सहित अन्य इलाकों में बौछारें पड़ी।
तेज हवा संग जोरदार बारिश
पाली जिले के रोहट कस्बे में दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। कस्बे में करीब दस मिनट तक तेज हवाओं के साथ तेज बरसात से ग्रामीण तूफान आने का कयास लगाने लगे। ग्रामीणों ने सतर्कता बरतते हुए मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और खुले में रखी सामग्री को भी सुरक्षित किया।
Weather Alert: बिपरजॉय के असर से राजस्थान में यहां-यहां होगी भारी से भारी बारिश, BSF ने लोगों को किया शिफ्ट
यूं दिखाई देगा तीन दिन असर
16 जून को जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज के साथ छींटे और जोधपुर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। बाड़मेर और जालोर में चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही में भारी बारिश होगी। उधर, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डंगरपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
17 जून को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा और बीकानेर और जयपुर संभागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होगी। बाड़मेर, जोधपुर, जालोर और पाली के लिए चक्रवाती तूफान रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही और टोंक में भारी बारिश होगी। उधर, बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में तीन दिन दिखाई देगी तूफानी तबाही, चंद घंटों की दूरी, हो जाएं सावधान!
18 जून को अजमेर के लिए चक्रवाती तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होगी। उधर, जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।