scriptराजस्थान में फिलहाल मानसून ने लिया ब्रेक, आज और कल भी रहेगा मौसम साफ | Currently monsoon has taken a break in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में फिलहाल मानसून ने लिया ब्रेक, आज और कल भी रहेगा मौसम साफ

— 17 सितंबर से फिर हो सकती है बारिश शुरू, 8 जिलो में अलर्ट
— 18 सितंबर को बारिश को लेकर 13 जिलों में अलर्ट

जयपुरSep 15, 2024 / 02:21 pm

MOHIT SHARMA

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर मानसून का दौर धीमा पड़ गया है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा। कई बार बादल भी छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं रविवार और सोमवार को भी मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 17 और 18 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। विभाग की और से मंगलवार 17 सितंबर को 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बुधवार 18 सितंबर को भी 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक17 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

18 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ, दौसा, धौलपुर, करौली, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
गंगानगर में सबसे ज्यादा तापमान

शनिवार को प्रदेश के कई जिलों गंगानगर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर सहित कई जिलों में धूप व उमस रही। गंगानगर जिले में सबसे ज्यादा तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई जिलों का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में फिलहाल मानसून ने लिया ब्रेक, आज और कल भी रहेगा मौसम साफ

ट्रेंडिंग वीडियो