मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक17 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 18 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ, दौसा, धौलपुर, करौली, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
गंगानगर में सबसे ज्यादा तापमान शनिवार को प्रदेश के कई जिलों गंगानगर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर सहित कई जिलों में धूप व उमस रही। गंगानगर जिले में सबसे ज्यादा तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई जिलों का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।