scriptजयपुर में बदमाशों ने महिला को बनाया शिकार, लूट लिया सब कुछ | Crime News in hindi jaipur purse snatching latest crime | Patrika News
जयपुर

जयपुर में बदमाशों ने महिला को बनाया शिकार, लूट लिया सब कुछ

Jaipur Latest Crime News : जयपुर में मोती डूंगरी इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जयपुरOct 14, 2019 / 04:25 pm

Deepshikha Vashista

jaipur crime

जयपुर में बदमाशों ने महिला को बनाया शिकार, लूट लिया सब कुछ

जयपुर. Jaipur Crime News : जयपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वो पुलिस गश्त और सुरक्षा के बावजूद दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मोती डूंगरी इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का बैग छीन लिया और उसे लेकर फरार हो गया। मोती डूंगरी थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर में रहने वाले हरीश की पत्नी नीरा देवी आदर्श नगर स्थित कृष्णा मंदिर के पास से गुजर ( Woman Crime ) रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए। उन्होनें नीरा के पास आकर बाइक धीमी की और बैग पर झपट्टा मारकर बैग छीन ( Bag Snatching in Jaipur ) लिया।
बैग में पांच से छह हजार रुपए कैश और एक महंगा मोबाइल ( Mobile Snatching ) फोन था। मोबाइल फोन की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई गई है। साथ ही कुछ अन्य सरकारी दस्तावेज भी बैग में थे। पुलिस ( Jaipur Police ) आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में बदमाशों ने महिला को बनाया शिकार, लूट लिया सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो