28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID 19 : 25 अप्रेल तक शुरू होगा 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर

टोंक रोड पर बीलवा में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान (Radhaswami Satsang Vyas Institute) में 25 अप्रेल तक 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) शुरू हो जाएगा। ये 500 मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स होंगे। जेडीए की ओर से सेंटर तैयार करने की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है। इस सेंटर को 5 हजार से 8 हजार कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
COVID 19 : 25 अप्रेल तक शुरू होगा 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर

COVID 19 : 25 अप्रेल तक शुरू होगा 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर

25 अप्रेल तक शुरू होगा 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर
— राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान में तैयार हो रहा कोविड केयर सेंटर
— कोविड केयर सेंटर की कुल क्षमता 5 से 8 हजार बेड्स
— प्रथम चरण में 500 बेड्स का सेंटर किया जा रहा है तैयार

जयपुर। टोंक रोड पर बीलवा में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान (Radhaswami Satsang Vyas Institute) में 25 अप्रेल तक 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) शुरू हो जाएगा। ये 500 मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स होंगे। जेडीए की ओर से सेंटर तैयार करने की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है। इस सेंटर को 5 हजार से 8 हजार कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि प्रथम चरण में 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा, जो 25 अप्रेल तक शुरू कर दिया जाएगा। 500 मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं युक्त कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग की अेार से 500 मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स सेंटर पर उपलब्ध करा दिए गए है। आवश्यकतानुसार चरणबद्ध रूप से बैड्स बढाए जाएंगे।

उन्हेांने बताया कि मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इनमें निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय वी एस सुण्डा, निदेशक वित्त वृद्धि चंद बुनकर, अतिरिक्त आयुक्त स्टोर गिरीश पाराशर को बेड्स और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने आदि की जिम्मेदारी दी गई है। उपायुक्त प्रशासन, उपायुक्त जोन-6, 14, 19, जनसंपर्क अधिकारी को भी विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन एवं पीआरएन अवधेश सिंह को नोडल अधिकारी और संयुक्त आयुक्त संसाधन विकास गिरिराज अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

किस की ओर से क्या व्यवस्था
— राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान की अेार से शेड में महिला एवं पुरूष शौचालय (1000 मूत्रालय एवं 500 शौचालय) उपलब्ध है। शेड में विद्युत व्यवस्था, पंखे, सीसीटीवी, कैंमरे आदि उपलब्ध है। पेयजल, चाय, नाश्ते, काढे की व्यवस्था भी की जाएगी।
— चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग की ओर से कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ को नियुक्त किया जायेगा।
— जेडीए की अेार से बैड्स, चद्दर, गद्दे, साबुन, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस आयुक्त, सेनेटाईजेशन, साफ-सफाई एवं कचरा निस्तारण, मोबाईल टॉयलेट्स की व्यवस्था नगर निगम ग्रेटर की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी व्यवस्था होगी
कोविड केयर सेंटर पर एक कंट्रोल रूम, हैल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा एवं एबुलेंस की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाएगी। अटेंडेंटस लॉज, वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था भी की जा रही है।