यह भी पढ़ेः गरीब के ‘रोजगार’ पर चोरों की ‘बुरी’ नजर: किसी ने जेवर बेचकर तो किसी ने पाई-पाई जोड़कर खरीदा था ई-रिक्शा
बिहार से लाया था देशी कट्टा
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रोबी सिंह मूलतः आमेर का रहने वाला है और वर्तमान में दानापानी रेस्टोरेंट के पास जनपथ रोड श्याम नगर जयपुर में किराए से रहता है। आरोपी ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हथियार बिहार से लाया था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह देशी कट्टा लेकर क्यों आया था और यहां किस वारदात को अंजाम देने वाला था। पुलिस आरोपी के नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है ताकि उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।