scriptCotton Prices: कपास की फसल कमजोर, दामों ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा | Cotton crop weak, prices break ten-year record | Patrika News
जयपुर

Cotton Prices: कपास की फसल कमजोर, दामों ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा

अमेरिका में कपास की फसल कमजोर रहने से इसके दामों ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसका असर भारत पर भी हुआ है और यहां कॉटन के भाव भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। विश्‍लेषक मानना हैं कि कॉटन में तेजी अभी थमेगी नहीं और आगे भी यह जारी रहेगी।

जयपुरAug 23, 2022 / 11:56 am

Narendra Singh Solanki

Cotton Prices: कपास की फसल कमजोर, दामों ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा

Cotton Prices: कपास की फसल कमजोर, दामों ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा

अमेरिका में कपास की फसल कमजोर रहने से इसके दामों ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसका असर भारत पर भी हुआ है और यहां कॉटन के भाव भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। विश्‍लेषक मानना हैं कि कॉटन में तेजी अभी थमेगी नहीं और आगे भी यह जारी रहेगी। भारतीय फसल भी कमजोर होने की आशंका से कॉटन की कीमतों में भारी उठापटक का माहौल देखा जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते तक देशभर में कपास की बुआई 123.10 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। शॉर्ट टर्म में डोमेस्टिक स्पॉट बाजार में कॉटन की मूल्य 45,455 रुपए से 47,500 रुपए के बीच कारोबार करेगा। हालांकि कीमतों में धीरे.धीरे कमी होगी और एक बार फिर कीमतें 40,000 रुपए के नीचे लुढ़क सकती हैं। उसके नीचे जाने पर कीमतें 35,000 रुपए प्रति गांठ के इर्द-गिर्द पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें: चिरोंजी के दाम इस साल होंगे नई ऊंचाइयों पर


अगस्त में 8 फीसदी बढ़ी कॉटन की कीमत
आईसीई कॉटन में आई मजबूती के साथ ही कपास उत्पादक इलाकों में भारी बारिश और कीड़ों की वजह से फसल खराब होने की खबरों के चलते भारतीय हाजिर बाजार में कॉटन की कीमतों में 46,000 रुपए प्रति गांठ के ऊपर मजबूती देखने को मिली थी। उनका बोलना है कि अगस्त में अभी तक कॉटन की कीमतों में करीब 8 फीसदी की तेजी आ चुकी है। लगातार बारिश ने कपास की फसल पर निगेटिव असर पड़ा है और ऐसा लग रहा है कि कॉटन की कीमतों ने इस साल देश में अनुमानित अधिक फसल के आंकड़े को नजर अंदाज कर दिया है।

Hindi News / Jaipur / Cotton Prices: कपास की फसल कमजोर, दामों ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो