जैसलमेर में भी मिले दो मरीज
जैसलमेर जिले में बब्बर मगरा क्षेत्र में एक गांव में दो मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। दोनों काफी समय से बीमार है। उनके लक्षण कोरोना से संबधित मिले तो एहतियातन दोनो को क्वारंटाइन कर दिया गया। दोनों मरीजों के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए है। इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के पिता की हेल्थ अपडेट, SMS Hospital से हुए डिस्चार्ज
एसीएस हेल्थ शुभ्रा सिंह ने जारी किए दिशा निर्देश
कोरोनावायरस की आ रही घटना के बाद राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट मोड में आ गया है। एसीएस हेल्थ शुभ्रा सिंह ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। दवाईयों, मरीजों की संख्या के आधार पर बैड का बंदोबस्त, ऑक्सीजन उपलब्धता को सुनिश्चित करने को कहा गया है। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के चलते दो दिन पहले ही मीटिंग की गई थी।
घबराएं नहीं, अलर्ट रहें – मनसुख मंडाविया
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। मनसुख मंडाविया ने कहा, सभी मिलकर चुनौती से निपटें। अलर्ट रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं। केरल के बाद महाराष्ट्र व गोवा में भी कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें – Coronavirus Alert : कोरोनावायरस फिर सक्रिय, बाड़मेर में 7 नमूने जांच को भेजे, आज आएगी रिपोर्ट