इधर ग्राम पंचायतों के दो चरणों में मतदान के उत्साह में जमकर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई। दोनों ही चरणों में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो पाया। दोनों चरणों में मतदान 83 फीसदी से अधिक रहा। हालांकि एक और जहा बंपर वोटिंग से चुनाव आयोग प्रसन्न भी है तो वहीं कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं होना उसके लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
सख्ती से पालना के निर्देश
वहीं तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में कोरोना गाइड लाइन के लिए सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा गया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे ग्राम पंचायतों के चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं में जबरद्स्त उत्साह देखा जा रहा है।
प्रदेश में जहां 83.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं दूसरे चरण में आंकड़ा दो कदम और आगे बढ़कर 84.67 प्रतिशत पहुंच गया। हालांकि मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती नजर आई थीं।
जयपुर जिले की 94 ग्राम पंचायतों में भी मतदान
तीसरे चरण में जयपुर जिले की भी कोटपूतली, जमवारामगढ़ और कोटखावदा पंचायत समितियों की 94 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंचों के चुनाव के लिए मतदान होगा।