संविधान पार्क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा
राज्यपाल के परिसहाय ने किया अवलोकन
संविधान पार्क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा
राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र के परिसहाय हर्षवर्धन अग्रवाल ने गुरुवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर ( Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University Campus) में निर्माणाधीन संविधान पार्क स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि संविधान पार्क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। यह राज्यपाल एवं कुलाधिपति की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसमें संविधान की उद्देशिका, मूल कर्तव्य एवं अधिकारी आदि अंकित करवाने तथा संविधान स्तम्भ का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आने वाले किसानों, विद्यार्थियों एवं आमजन संविधान के बारे में जान सके, इसी उद्देश्य से प्रत्येक विश्वविद्यालय में संविधान पार्क बनाए जा रहे हैं। विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने अब तक की प्रगति एवं भावी कार्ययोजना के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने गत वर्ष अगस्त में आयोजित प्रदेश के पहले दीक्षांत समारोह के दौरान इसका शिलान्यास किया था। इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा ने राज्यपाल के परिसहाय को विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिवधियों की जानकारी दी।
Hindi News / Jaipur / संविधान पार्क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा