scriptकांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुरुवार को, राजस्थान के ये नेता होंगे शामिल | congress working committee meeting, these leaders from Rajasthan will attend | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुरुवार को, राजस्थान के ये नेता होंगे शामिल

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस बैठक को ‘नव सत्याग्रह’ का नाम दिया है। पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बैठक लेकर विस्तृत जानकारी दी।

जयपुरDec 25, 2024 / 08:37 pm

Suman Saurabh

congress working committee meeting, these leaders from Rajasthan will attend
जयपुर। 26 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई गई है। बैठक में राजस्थान से पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट और भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी ने इस बैठक को ‘नव सत्याग्रह’ का नाम दिया है। पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बैठक लेकर विस्तृत जानकारी दी।
कांग्रेस महासचिव ने कहा,” बैठक में देशभर के 200 से अधिक कांग्रेस नेता शामिल होंगे। जिनमें सीडब्ल्यूसी सदस्य, पीसीसी, सीएलपी नेता, संसदीय दल के पदाधिकारी और पूर्व सीएम आदि उपस्थित होंगे। बैठक 26 दिसंबर को महात्मा गांधी नगर में दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी। बैठक में आगामी वर्षों के लिए कांग्रेस के लिए कार्ययोजना और कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी और दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।”
“इसके अलावा, बैठक में भाजपा शासन के तहत देश के सामने आने वाली गंभीर चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं 27 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली होगी, जिसमें एआईसीसी सदस्य और पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।”
उल्लेखनीय है कि 100 साल पहले बेलगावी में कांग्रेस का ऐतिहासिक अधिवेशन हुआ था। इसी अधिवेशन में महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। उस अधिवेशन की याद में कांग्रेस पार्टी 26-27 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक करने जा रही है।

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुरुवार को, राजस्थान के ये नेता होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो