scriptकांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा का पीएम मोदी पर तंज, कहा- बार-बार राजस्थान हो, किराए पर घर क्यों नहीं ले लेते | Congress spokesperson Kheda's verbally attack on PM Modi | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा का पीएम मोदी पर तंज, कहा- बार-बार राजस्थान हो, किराए पर घर क्यों नहीं ले लेते

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, गहलोत के जाल में फंस गए हैं प्रधानमंत्री मोदी

जयपुरOct 02, 2023 / 08:24 pm

firoz shaifi

pawan_kheda_12345.jpg

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर निशाना साधा है। सोमवार को जयपुर आए खेड़ा ने पीसीसी वॉर रूम में कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार राजस्थान आते हैं इससे अच्छा है कि वे अपने लिए यहां पर किराए का घर लें-लें पिछले डेढ़ महीने में 10वीं बार राजस्थान आ चुके हैं और 5 अक्टूबर को भी 11वीं का राजस्थान आएंगे, प्रधानमंत्री के घर का जो किराया होगा वो हम दे देंगे।हम उन्हें यहां अच्छी सी कोठी किराए पर लेकर देंगे, प्याज की कचोरी खिलाएंगे, रसगुल्ला खिलाएंगे दाल बाटी चूरमा खिलाएंगे और भाषण सुनेंगे। शर्त यही होगी जो कुछ भी बोले सच बोले।


जादूगर के जाल में फंस गए मोदी
पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम ने गहलोत सरकार की योजनाओं की आगे बढ़ाने की बात कह कर यह कबूल कर लिया है कि राजस्थान सरकार की योजनाओं से लोगों को फायदा पहुंचा है। गहलोत जादूगर तो है ही उन्होंने यह जाल फेंका था जिसमें पीएम खुद फंस गए और अब उनको गहलोत की योजनाओं की तारीफ करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भाजपा की विधायक सूर्यकांता व्यास ने भी योजनाओं की तारीफ की। योजनाओं से ही सरकार का काम रखा जाता है।

कैलाश मेघवाल को लेकर खेड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। गुजरात और हरियाणा में पेपर लीक होते हैं लेकिन वहां प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर पाए। 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, अब तक कितने लोगों को पकड़ा है।

प्रधानमंत्री पेपर पेपर लीग से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति क्यों नहीं बनाते हैं,। प्रधानमंत्री राजस्थान का नाम ले लेकर कहते हैं अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को मणिपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश नहीं दिखता है, राजस्थान में यदि अपराध है तो अपराध से निपटने के लिए जो कार्रवाई हुई है उसकी दर भी राष्ट्रीय दर से दोगुनी है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं बोलेंगे। ईआरसीपी को लेकर खेड़ा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के मामले में केंद्र और भाजपा ने राजस्थान के साथ गद्दारी की है। उदयपुर हत्यारे भाजपा के कार्यकर्ता थे, ये बस तुष्टिकरण की बात करते हैं, ताकि देश के मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटक जाए।

वीडियो देखें- Pm modi बोले…कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू

https://youtu.be/9VfdWQ8NIyY

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा का पीएम मोदी पर तंज, कहा- बार-बार राजस्थान हो, किराए पर घर क्यों नहीं ले लेते

ट्रेंडिंग वीडियो