जादूगर के जाल में फंस गए मोदी
पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम ने गहलोत सरकार की योजनाओं की आगे बढ़ाने की बात कह कर यह कबूल कर लिया है कि राजस्थान सरकार की योजनाओं से लोगों को फायदा पहुंचा है। गहलोत जादूगर तो है ही उन्होंने यह जाल फेंका था जिसमें पीएम खुद फंस गए और अब उनको गहलोत की योजनाओं की तारीफ करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भाजपा की विधायक सूर्यकांता व्यास ने भी योजनाओं की तारीफ की। योजनाओं से ही सरकार का काम रखा जाता है।
कैलाश मेघवाल को लेकर खेड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। गुजरात और हरियाणा में पेपर लीक होते हैं लेकिन वहां प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर पाए। 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, अब तक कितने लोगों को पकड़ा है।
प्रधानमंत्री पेपर पेपर लीग से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति क्यों नहीं बनाते हैं,। प्रधानमंत्री राजस्थान का नाम ले लेकर कहते हैं अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को मणिपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश नहीं दिखता है, राजस्थान में यदि अपराध है तो अपराध से निपटने के लिए जो कार्रवाई हुई है उसकी दर भी राष्ट्रीय दर से दोगुनी है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं बोलेंगे। ईआरसीपी को लेकर खेड़ा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के मामले में केंद्र और भाजपा ने राजस्थान के साथ गद्दारी की है। उदयपुर हत्यारे भाजपा के कार्यकर्ता थे, ये बस तुष्टिकरण की बात करते हैं, ताकि देश के मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटक जाए।
वीडियो देखें- Pm modi बोले…कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू