प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने सभी जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कमेटियों को एसबीआई की शाखाओं पर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड योजना की प्राथमिक लाभार्थी भाजपा है, जिसे बॉन्ड का 55 प्रतिशत चंदा प्राप्त हुआ है। भाजपा दानदाताओं के बारें में जानकारी सार्वजनिक होने के बाद चुनिंदा कॉर्पोरेट्स के साथ अपने संबंधों के उजागर होने के संभावित जोखिम को लेकर चिंतित है। यही वजह है कि एसबीआइ उच्चतम न्यायालय से 30 जून 2024 तक अवधि बढ़ाने की मांग की है।
PM मोदी आज राजस्थान को देंगे कई बड़ी सौगात, जानें क्यों खास है सांवलियाजी में बना वाटर लेजर शो?
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से केंद्र सरकार की चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक बताने और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को चंदे की जानकारी 6 मार्च तक सार्वजनिक करने के दिए गए निर्देशों की पालना नहीं होने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सभी जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है। एसबीआई ने इस मामले में जानकारी सार्वजनिक करने के लिए उच्चतम न्यायालय से 5 माह से अधिक अवधि बढ़ाने की प्रार्थना की है।