राजधानी में शहर जिला कांग्रेस की तरफ से जिलाध्यक्ष आर आर तिवाड़ी के नेतृत्व में न्यू गेट स्थित एसबीआई बैंक की शाखा के सामने प्रदर्शन किया गया। इससे पहले कार्यकर्ता रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और एसबीआई बैंक पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। तिवाड़ी ने कहा कि बैंक खुद पार्टी बन रहा है। प्रदर्शन में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन शहर के कुछ विधायक और बड़े नेता नजर नहीं आए।