जरूरतमंदों को जर्सियां वितरित
स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमंद साठ विद्यार्थियों को सेवानिवृत कृषि पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद माहर के सौजन्य से जर्सियों का वितरण किया गया।
स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमंद साठ विद्यार्थियों को सेवानिवृत कृषि पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद माहर के सौजन्य से जर्सियों का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गेदर, विद्यालय विकास समिति उपाध्यक्ष वेदप्रकाश मेघवाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामू छींपा, मैनपाल मंगलाव, श्रीसीमेन्ट मजदूर यूनियन अध्यक्ष वेदप्रकाश टाक, सुखराम टाक ,रणजीत गेदर, सुरेन्द्र खटोड़, प्रधानाचार्य दलीपचन्द गोदारा आदि उपस्थित थे।
Hindi News / Jaipur / जरूरतमंदों को जर्सियां वितरित