फिर से खिलेंगे ब्रज होरी में पूर्वाचल के रंग, रवीन्द्र मंच ओपन एयर थियेटर में 100 लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति
ब्रज सुर मंडल की ओर से शहर में फिर से ब्रज होरी समारोह की शुरुआत की जा रही है। ब्रज सुर मंडल के सचिव डॉ.पुष्पेन्द्र पाल सिंह और सह सचिव मुक्ता चड्ढा ने बताया कि कोरोना की पाबंदियों के कारण शहर में हर साल होने वाले इस समारोह की परंपरा टूट गई थी,उसी को फिर से जोडऩे के ब्रज सुर मंडल इस साल फिर से यह समारोह शुरू करने जा रहा है
फिर से खिलेंगे ब्रज होरी में पूर्वाचल के रंग, रवीन्द्र मंच ओपन एयर थियेटर में 100 लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति
जयपुर। ब्रज सुर मंडल की ओर से शहर में फिर से ब्रज होरी समारोह की शुरुआत की जा रही है। ब्रज सुर मंडल के सचिव डॉ.पुष्पेन्द्र पाल सिंह और सह सचिव मुक्ता चड्ढा ने बताया कि कोरोना की पाबंदियों के कारण शहर में हर साल होने वाले इस समारोह की परंपरा टूट गई थी,उसी को फिर से जोडऩे के ब्रज सुर मंडल इस साल फिर से यह समारोह शुरू करने जा रहा है। इस बार 35वां ब्रज होरी समारोह रविवार को अपने परंपरागत स्थान रवीन्द्र मंच ओपन एयर थियेटर पर शाम 6.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्वाचल के लगभग 100 लोक कलाकार रसिया, लांगुरिया, चरकुला,मयूर नृत्य, बम रसिया, फूलों की होरी, कृष्ण लीला और ब्रज संस्कृति के रंग में रंगी अनेक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। समारोह में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। नि:शुल्क एंट्री पासेज रवीन्द्र मंच से सुबह 11 बजे से शाम छह बजे से प्राप्त किए जा सकते हैं।
Hindi News / Jaipur / फिर से खिलेंगे ब्रज होरी में पूर्वाचल के रंग, रवीन्द्र मंच ओपन एयर थियेटर में 100 लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति