scriptCold Attack in Rajasthan: पश्चिम में रात में उछला पारा… 15 जिलों में मावठ- ओलावृष्टि का अलर्ट… जानिए कहां बरसेंगे मेघ | Cold Attack in Rajasthan: Temperatures rose at night in the west… Mawth and hailstorm alert in 15 districts… Know where the clouds will rain | Patrika News
जयपुर

Cold Attack in Rajasthan: पश्चिम में रात में उछला पारा… 15 जिलों में मावठ- ओलावृष्टि का अलर्ट… जानिए कहां बरसेंगे मेघ

प्रदेश में दो दिन 15 से ज्यादा जिलों में मावठ और ओलावृष्टि होने का अलर्ट IMD ने किया जारी

जयपुरJan 10, 2025 / 10:55 am

anand yadav

weather update
जयपुर। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बीती रात पारे में हुई बढ़ोतरी ने कड़ाके की सर्दी से आंशिक राहत मिली है लेकिन अगले दो दिन फिर से मौसम का मिजाज बदलने का अलर्ट मौसम केंद्र ने दिया है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज और कल प्रदेश में कहीं कही मावठ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः कल से दो दिन सर्दी का टॉर्चर…बारिश और कोहरे का अलर्ट

बादलवाही से बढ़ेगा पारा
इसके असर से अगले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी अंचल में आज रात मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है। जयपुर समेत बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम केंद्र ने जारी किया है। अगले दो दिन बाद दिन में मौसम शुष्क रहने और कुछ इलाकों में सुबह शाम में घना कोहरा छाने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः सूरज हुआ मद्दम… सर्द हुआ मौसम… जानें IMD ने कौनसे जिलों में बारिश का जारी किया अलर्ट

इन जिलों में बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने व कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की आशंका है। वहीं कल इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः मकर संक्रति पर बन रहा ये शुभ योग, माता लक्ष्मी की भक्तों पर होगी कृपा

कहां कितना रात में पारा
बीती रात करौली 3.3, दौसा 4.3, माउंटआबू 2.0, संगरिया 4.2 और सीकर में फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर 3.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। अजमेमर 8.8, भीलवाड़ा 7.0, वनस्थली 7.3, अलवर 5.8, जयपुर 10.0, पिलानी 6.0, सीकर 8.0, कोटा 8.2, चित्तौड़गढ़ 6.9, डबोक 6.6, धौलपुर 8.1, सिरोही 10.8, प्रतापगढ़ 9.3, बाड़मेर 10.3, जैसलमेर 11.2, जोधपुर 10.7, फलोदी 10.2, बीकानेर 11.9, चूरू 5.4, श्रीगंगानगर 5.8, नागौर 8.7, जालोर 6.6 और लूणकरणसर में 6.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Cold Attack in Rajasthan: पश्चिम में रात में उछला पारा… 15 जिलों में मावठ- ओलावृष्टि का अलर्ट… जानिए कहां बरसेंगे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो