इसके असर से अगले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी अंचल में आज रात मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है। जयपुर समेत बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम केंद्र ने जारी किया है। अगले दो दिन बाद दिन में मौसम शुष्क रहने और कुछ इलाकों में सुबह शाम में घना कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने व कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की आशंका है। वहीं कल इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीती रात करौली 3.3, दौसा 4.3, माउंटआबू 2.0, संगरिया 4.2 और सीकर में फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर 3.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। अजमेमर 8.8, भीलवाड़ा 7.0, वनस्थली 7.3, अलवर 5.8, जयपुर 10.0, पिलानी 6.0, सीकर 8.0, कोटा 8.2, चित्तौड़गढ़ 6.9, डबोक 6.6, धौलपुर 8.1, सिरोही 10.8, प्रतापगढ़ 9.3, बाड़मेर 10.3, जैसलमेर 11.2, जोधपुर 10.7, फलोदी 10.2, बीकानेर 11.9, चूरू 5.4, श्रीगंगानगर 5.8, नागौर 8.7, जालोर 6.6 और लूणकरणसर में 6.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।