कोहान्स लाइफसायंसेस का वैश्विक बाजारों पर बड़ा दांव
सीडीएमओ और एपीआई में उभरी कंपनी
कोहान्स लाइफसायंसेस का वैश्विक बाजारों पर बड़ा दांव
मुंबई. भारत के फार्मास्युटिकल और स्पेशयल्टी केमिकल्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोहान्स लाइफसायंसेस अपने रणनीतिक विस्तार और इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता के साथ वैश्विक बाजार में मजबूत पकड़ ज़माने के लिए पूरी तरह तैयार है। अग्रणी वैश्विक प्राइवेट इक्विटी कंपनी एडवेंट द्वारा समर्थित, कोहेन्स अच्छी तरह से विविध ग्राहक और उत्पाद मिश्रण के साथ कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (सीडीएमओ) और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (एपीआई) क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरी है। कोहेन्स के पास भारत में सात अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। वर्तमान में सीडीएमओ समग्र कोहेन्स बिक्री में लगभग 35% का योगदान देता है, जो पिछले तीन वर्षों के दौरान लगभग 33% की सीएजीआर से बढ़ रहा है।
कोहेन्स लाइफसायंसेस के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रसाद राजू ने बताया कि कंपनी अभी विशेष रूप से एंटी-बॉडी कंजुगेट (एडीसी) पेलोड स्पेस में विशिष्ट सीडीएमओ क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इससे हमें वैश्विक पहचान मिली है और जब सीडीएमओ की बात आती है तो बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछले चार वित्तीय वर्षों में कोहेन्स का राजस्व 16% सीएजीआर से बढ़ा है जबकि एबिटा वृद्धि 27% थी। वित्त वर्ष 2023 के लिए कोहेन्स ने क्रमशः 31% और 21% का एबिटा मार्जिन और शुद्ध मुनाफा मार्जिन दर्ज किया। कोहेन्स लाइफसायंसेस और सुवेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, दोनों एडवेंट पोर्टफोलियो कंपनियों ने भारत की सबसे बड़ी एकीकृत सीडीएमओ कंपनीओं में से एक बनाने के लिए विलय के लिए एक प्रस्तावित समामेलन योजना की घोषणा की है। योजना प्रभावी होने पर कोहेन्स के सभी शेयरधारकों को स्वैप रेशियो के आधार पर कोहेन्स के प्रत्येक 295 शेयरों के लिए सुवेन के 11 शेयरों के रेशियो पर सुवेन के शेयर जारी किए जाएंगे। सभी प्रासंगिक शेयरधारक और रेग्युलेटरी अनुमोदन प्राप्त होने के अधीन समग्र लेनदेन अगले 12-15 महीनों में समाप्त होने की उम्मीद है।
Hindi News / Jaipur / कोहान्स लाइफसायंसेस का वैश्विक बाजारों पर बड़ा दांव