जयपुर

सीएनजी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले… दामों में आई भारी गिरावट, देर रात नई दरें हुई लागू

CNG Price cheap : राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने सीएनजी की दरों में कमी करते हुए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

जयपुरJul 13, 2024 / 09:12 am

Anil Prajapat

CNG New rate : जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सीएनजी को सस्ता कर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने सीएनजी की दरों में कमी करते हुए उपभोक्ताओं को 3 रुपए 69 पैसे की राहत दी है। आरएसजीएल की चेयरपर्सन और खान सचिव आनन्दी ने यह जानकारी दी है। नई दरें देर रात से लागू हो गई है।
आरएसजीएल के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि अब कोटा में राजस्थान स्टेट गैस द्वारा उपभोक्ताओं को 90 रुपए 21 पैसे प्रति किलो की दर से सीएनजी उपलब्ध कराई जाएगी। पहले कोटा में सीएनजी की रेट 93.90 रुपए प्रति किलो मिल रही थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सीएनजी पर वेट 14.5 से कम कर 10 प्रतिशत करने की बजट घोषणा की क्रियान्विति में निर्णय करते हुए आज रात से यह राहत दी है।
यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय करणी सेना-राजपूत करणी सेना में मारपीट-फायरिंग, शेखावत बोले-7 दिन पहले पाकिस्तान से आया था धमकी भरा कॉल

बजट के दो दिन बाद मिली बड़ी राहत

बता दें कि भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई बड़ी घोषणाएं की थी। वित्त मंत्री ने सीएनजी-पीएनजी पर वैट को 14.5 से घटाकर 10 फीसदी करने का ऐलान किया था। लेकिन, बजट घोषणा के दो दिन बाद ही सीएनजी के दाम घटाकर सरकार ने बड़ी राहत दी है। नई दरें लागू होने के बाद राजधानी जयपुर सहित सभी जिलों में सीएनजी सस्ती हो गई है।
यह भी पढ़ें

एयरपोर्ट पर ASI ने लड़की से पूछा- कहां जा रही हो, रात की रेट तो बताती जाओ, लड़की ने कर दिया गाल लाल, उसके बाद…

Hindi News / Jaipur / सीएनजी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले… दामों में आई भारी गिरावट, देर रात नई दरें हुई लागू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.