scriptRajasthan: परेशानियों से जूझ रहे डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा को मिली बड़ी राहत, इस मामले में नहीं चलेगा मुकदमा | CM Premchand Bairwa got big relief in the matter of appointment of CLG members | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: परेशानियों से जूझ रहे डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा को मिली बड़ी राहत, इस मामले में नहीं चलेगा मुकदमा

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को परेशानियों के बीच इस मामले में बड़ी राहत मिली है। जानें….

जयपुरOct 05, 2024 / 09:54 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी पेश नहीं होने के कारण शहर की अधीनस्थ अदालत ने परिवाद पर सुनवाई में लाचारी जताई। इस पर परिवादी ने शुक्रवार को सीएलजी सदस्यों की नियुक्ति के मामले में बैरवा के खिलाफ दायर अपना परिवाद वापस ले लिया। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के लिए परेशानियों के बीच यह बड़ी राहत मानी जा सकती है। दरअसल, हाल ही में उनके बेटे की रील वायरल होने के चलते उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा।
सरकारी लेटरपैड पर थाने में सीएलजी सदस्य नियुक्त करने की सूची जारी करने के मामले में यह परिवाद दायर किया गया था। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के अंतर्गत परिवादी को लोक सेवक के खिलाफ सीधे परिवाद पेश करने का अधिकार नहीं है, बीएनएसएस के अंतर्गत सम्बंधित लोक सेवक के खिलाफ उसका वरिष्ठ अधिकारी ही परिवाद दायर कर सकता है। इस पर परिवादी ने अपना परिवाद वापस लेने की अनुमति मांगी थी। जिस पर महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-11 ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ दायर परिवाद वापस लेने के आधार पर खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के डिप्टी CM के बेटे का RTO ने काटा चालान, रील वायरल होने के बाद की कार्रवाई; गाड़ी की RC भी होगी जब्त

परिवादी बलराम जाखड़ ने परिवाद में कहा कि कानूनन सीएलजी सदस्यों की नियुक्ति पुलिस अधीक्षक ही कर सकता है और ऐसे किसी व्यक्ति को भी सीएलजी सदस्य नियुक्त नहीं किया जा सकता, जो राजनीतिक दल से जुडा हुआ हो। इसके बावजूद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने 21 जून को अपने लेटरपैड पर मौजमाबाद थाने के लिए 15 सीएलजी सदस्य मनोनीत कर दिए। बीते दिनों सीएलजी सदस्यों के मनोनयन से संबंधित एक लेटरपैड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें मौजमाबाद थानाधिकारी से 15 लोगों को सीएलसी सदस्य मनोनीत करने के लिए लिखा गया था।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: परेशानियों से जूझ रहे डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा को मिली बड़ी राहत, इस मामले में नहीं चलेगा मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो