प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र होंगे लाभार्थी
सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं किसानों की कृषि संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को प्रतिवर्ष 2000 रुपए की अतिरिक्त राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिलेगा। यह भी पढ़ें – New Food Trends : बड़े शहरों में बदल रहा है खाने का ट्रेंड, गांव के देसी खाने के दीवाने हुए लोग किसानों की बल्ले-बल्ले
सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने बताया कि किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रुपए तथा दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपए उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त के साथ हस्तान्तरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश का किसान अब सम्मान के साथ कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरी कर पाएगा।
21 सोसायटियों पर मिलेगी कस्टम हायरिंग सेंटर की सुविधा
सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने बताया कि प्रदेश में किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किराए पर उच्च तकनीक से युक्त कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राज्य स्तरीय समारोह में 21 कस्टम हायरिंग सेंटर्स की सौगात देंगे। कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को हिस्सा राशि
सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने बताया सीएम भजनलाल के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में राज्य सरकार प्रदेश में 51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3-3 लाख रुपए की हिस्सा राशि का हस्तान्तरण करेगी। उन्होंने बताया कि महिला सहकारी समितियों का संचालन एवं प्रबंधन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। इन समितियों के गठन से महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा तथा अपने विकास और कल्याण के लिए स्वयं निर्णय कर सकेंगी।
किसानों को मिलेगा 350 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली ऋण
सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को अधिक अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराने के लिए 1000 करोड रुपए की वृद्धि कर 23 हजार करोड रुपए का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है। सीएम भजन लाल शर्मा द्वारा 30 जून को रिकार्ड 350 करोड रुपए का ऋण वितरण किया जाएगा। प्रदेश किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार तेजी से ऋण वितरण किया जा रहा है। अब तक 25 लाख से अधिक किसानों को 10 हजार करोड़ रुपए का ऋण दिया जा चुका है।