scriptसंजीवनी घोटाले पर मुख्यमंत्री गहलोत का बयान , ‘केंद्र में यूपीए की सरकार होती तो गजेंद्र सिंह जेल में होते’ | CM Gehlot's verbal attack on Gajendra Singh regarding Sanjivani scam | Patrika News
जयपुर

संजीवनी घोटाले पर मुख्यमंत्री गहलोत का बयान , ‘केंद्र में यूपीए की सरकार होती तो गजेंद्र सिंह जेल में होते’

-सीएम गहलोत ने कहा, हमारी पुलिस और एसओजी संवैधानिक दायरे में स्टेप बाय स्टेप का काम कर रही है, सीएम गहलोत का केंद्र सरकार और बीजेपी पर आरोप, हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया, मोदी और शाह का मकसद केवल चुनाव जीतना, जनता से कोई सरोकार नहीं

जयपुरApr 16, 2023 / 10:40 am

firoz shaifi

cm_23.jpg

जयपुर। प्रदेश के बहुचर्चित संजीवनी घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर केंद्र में यूपीए की सरकार होती तो गजेंद्र सिंह शेखावत आज सलाखों के पीछे होते। गहलोत ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस और एसओजी स्टेप बाय स्टेप संवैधानिक दायरे में काम कर रही है, अगर त्वरित कार्रवाई करते तो अभी तक गजेंद्र सिंह शेखावत को जेल भेज देते।

संजीवनी घोटाले पर एक शब्द नहीं बोले अमित शाह
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा स्कैंडल हो गया जोधपुर समेत कई जिलों के लाखों लोग इसके पीड़ित हैं। केंद्रीय गृह और कॉपरेटिव मंत्री अमित शाह शनिवार को भरतपुर आए लेकिन उन्होंने इस घोटाले पर एक शब्द नहीं कहा, जबकि पीड़ित लोगों को उम्मीद थी कि अमित शाह खुद इस विभाग के मंत्री हैं।

वह इस पर कुछ न कुछ कहेंगे लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द नहीं बोला। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों से मिला हूं उसमें अधिकांश लोग राजपूत समाज से हैं जिनके लाखों-करोड़ों रुपए डूब गए। केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने मंत्री से उन पीड़ित परिवारों का पैसा चुकाने को बोले।

केंद्रीय मंत्री बनना बड़ी बात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्र में मंत्री हैं। अगर कोई विधायक भी बन जाता है तो बड़ी बात होती है लेकिन वह केंद्र मंत्री बन गए उन्हें चांस मिला है तो जनता की सेवा करनी चाहिए लेकिन वो तो उल्टे जनता को ही तकलीफ दे रहे हैं और ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में रखा हुआ है, ऐसे व्यक्ति को तो तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।

ईआरसीपी परियोजना का मामला अमित शाह के सामने भी उठाया
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ईस्टर्न कैनल परियोजना के मुद्दे पर हम लगातार केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। मैंने इस मसले को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने भी उठाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी उठाया है लेकिन कोई भी इस मसले पर बोलने को तैयार नहीं है, जबकि है ये 13 जिलों से जुड़ा हुआ मामला है। सीएम गहलोत ने कहा कि इन्हें केवल चुनाव जीतने से मतलब रहता है जनता से इन्हें कोई सरोकार नहीं है, ये किसी भी कीमत पर धार्मिक भावनाएं भड़काकर चुनाव जीतना चाहते हैं।

बीजेपी व केंद्र सरकार ने किया चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम
मुख्यमंत्री गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी और केंद्र सरकार ने हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया है। मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र में हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया गया।

राजस्थान में भी सरकार गिराने का प्रयास किया गया और जिन विधायकों को सरकार गिराने के पैसे दिए गए थे उनसे पैसे भी वापस नहीं लिए गए। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 1-1 विधायक को पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपए दिए गए थे लेकिन हमारा एक भी विधायक टूटकर उधर नहीं गया और उनके सपने धरे रह गए।

यूपी में कानून का राज नहीं

इधर उत्तर प्रदेश में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पुलिस कस्टडी के दौरान ही हमलावरों की ओर से गोलीमारकर हत्या किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा यूपी में जो कुछ हो रहा है वो देश देख रहा है, अगर कानून का राज नहीं रहेगा तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी, जो यूपी में हुआ हो सबसे आसान काम है लेकिन सबसे मुश्किल काम है कानून व्यवस्था बनाए रखना।

राजस्थान में हुआ सर्वाधिक काम
गहलोत ने कहा कि अब जब चुनाव नजदीक आ गए हैं तो अमित शाह के दौरे भी बढ़ गए हैं और नरेंद्र मोदी भी किसी न किसी बहाने राजस्थान पर फोकस किए हुए हैं। बीजेपी के लोग केवल हिंदू- मुसलमान करके चुनाव जीतना चाहते हैं जबकि हमने 5 साल में जितना काम किया है उतना काम तो देश में किसी भी राज्य की सरकार में नहीं हुआ है।

सीएम गहलोत ने कहा कि अगर हमारी योजनाएं और काम जनता पर हावी रहेंगे तो फिर कोई भी आ जाए हमें चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने को यह लोग तैयार हैं।

वीडियो देखेंः- भरतपुर से चुनावी शंखनाद, संभाग में भाजपा होगी आबाद | Amit Shah In Rajasthan | BJP

 

https://youtu.be/1veWifAcOZc

Hindi News / Jaipur / संजीवनी घोटाले पर मुख्यमंत्री गहलोत का बयान , ‘केंद्र में यूपीए की सरकार होती तो गजेंद्र सिंह जेल में होते’

ट्रेंडिंग वीडियो