scriptराजस्थान के कर्मचारियों को CM भजनलाल की चेतावनी, देश-विरोधी बात करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं | CM Bhajanlal Ultimatum To Rajasthan Government Employees Personnel Who Speak Against Country Will Not Be Spared | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के कर्मचारियों को CM भजनलाल की चेतावनी, देश-विरोधी बात करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं

Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की भी बैठक ली और कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं आमजन को मुहैया कराने में कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जयपुरOct 24, 2024 / 12:49 pm

Akshita Deora

CM Bhajanlal: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने गुरुकुल शिक्षण संस्थान में बंद सभागार में चौरासी एवं सलूंबर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। साथ ही मंडलवार रिपोर्ट भी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं हैं। देश-विरोधी बात करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं। सरकार आपकी है, ऐसे लोगों का पक्का ताबीज किया जाएगा। जो विकास के कार्य में आड़े आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम ने कहा कि क्षेत्र के विकास में जो कार्यकर्ता कहेगा वो कार्य दावे के साथ किए जाएंगे। वागड़ को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक श्रीचंद कृपलानी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: दिवाली से पहले राजस्थान की जनता को मिल गया बड़ा तोहफा

सुविधाएं मुहैया कराने में कोताही तो गिरेगी गाज


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की भी बैठक ली और कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं आमजन को मुहैया कराने में कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वागड़ में विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है, ऐसे में प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ सेवा भाव से काम करें। उन्होंने स्थानीय पैदावार के अनुसार उद्योग विकसित करने करने को कहा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले में क्रियान्वित योजनाओं, राजस्थान राइजिंग समिट, बड़े प्रोजेक्ट आदि की प्रगति की जानकारी दी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के कर्मचारियों को CM भजनलाल की चेतावनी, देश-विरोधी बात करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो