बाड़मेर-जैसलमेर के लोकसभा चुनावों की दिलचस्पी का दौर सोमवार को आगे बढ़ा। शिव विधायक रविन्द्रसिंह की जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बैठक हुई। रविन्द्र सिंह के समर्थन को लेकर करीब एक घंटा बैठक हुई। भाटी ने अभी इस फैसले को अपने समर्थकों से विचार विमर्श पर टाल दिया है।
इधर, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के प्रत्याशी के चेहरे में रालोपा से पार्टी में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल पर विचार विमर्श प्रारंभ हो गया है। नया चेहरे को लेकर गणित लगाने में जुटी कांग्रेस के मंथन के बाद इस प्रस्ताव को दिल्ली भी पहुंचाया गया है।
राजस्थान की 10 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार फाइनल, इन सीटों पर डेमेज कट्रोल में जुटी BJP-कांग्रेस
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अभी इस प्रयास में है कि अब बाड़मेर-जैसलमेर में तीसरा मोर्चा नहीं बने। दोनों ही दल कद्दावर नेताओं को एक मंच पर लाने के जतन में जुट गए है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए अब बाड़मेर में गणित क्या होगा, यह भी दिलचस्प है। रालोपा के प्रत्याशी रहे उम्मेदाराम के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब रालोपा का चेहरा कौन होगा?