मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने यह स्पष्ट संदेश देते हुए पुलिस में उल्लेखनीय कार्य करने पर कोटा रेंज के उप निरीक्षक रामस्वरूप मीना को साहसिक कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक पद पर विशेष पदोन्नति प्रदान करने की अनुशंषा की है। वहीं अलग-अलग विभागों के भ्रष्टाचार, कदाचार में लिप्त 11 कार्मिकों की पेंशन रोकने, वेतन वृद्धि रोकने सहित दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान में ‘मालामाल’ हो जाएगी भजनलाल सरकार, पीएम मोदी देने वाले हैं इतने हजार करोड़ रुपए
गौरतलब है कि शनिवार को जोधपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों से कहा था कि भाजपा सरकार किसी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी। फिर चाहे कोई सिफारिश करें। विभागों में कोई भी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा तो उस भ्रष्टाचार में उच्च अधिकारियों की भी भूमिका तय की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्सा नहीं जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कह दिया था कि विभागों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई करने में सरकार पीछे नहीं रहेगी फिर चाहे वो किसी नेता का भी रिश्तेदार क्यूं न हो।