scriptRajasthan News: सीएम ने परखीं तैयारियां… 20 किमी बस से सफर, जाम से हालत खस्ता | CM Bhajan Lal Sharma visited to review the preparations for Rising Rajasthan Investment Summit | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: सीएम ने परखीं तैयारियां… 20 किमी बस से सफर, जाम से हालत खस्ता

एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक पहुंचने के विभिन्न रूट का निरीक्षण के दौरान सीएम ने साफ-सफाई के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों को बेहतर करने, सौंदर्यीकरण, आवागमन संबंधी संसाधन सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

जयपुरNov 29, 2024 / 08:17 am

Rakesh Mishra

CM Bhajan Lal Sharma
Jaipur News: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजधानी में निकले। बस में बैठकर उन्होंने करीब 20 किलोमीटर का सफर किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जेएलएन मार्ग पर ग्रीनरी और साफ सफाई देख संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों के साथ ही बस में सफर किया।
एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक पहुंचने के विभिन्न रूट का निरीक्षण के दौरान सीएम ने साफ-सफाई के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों को बेहतर करने, सौंदर्यीकरण, आवागमन संबंधी संसाधन सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में उद्घाटन सत्र के दौरान होने वाली गतिविधियों, अतिथियों की बैठक व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली। मुख्यमंत्री को प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य अजिताभ शर्मा ने समिट की तैयारियों के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संभावनाओं का प्रदेश, मिलेगा फायदा: सीएम

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में पत्रकारों से मुयमंत्री ने कहा कि राजस्थान संभावनाओं का प्रदेश है। खनन, स्टोन, शिक्षा और चिकित्सा, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आएगा। यह आयोजन राज्य की औद्योगिक दिशा को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा। समिट में राज्य के आतिथ्य, संस्कृति, परपराओं की झलक देखने को मिलेगी। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ दिसबर को करेंगे।

आवाजाही प्रभावित, लोग परेशान

जिस रूट से मुख्यमंत्री का काफिला निकला, वहां वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। ऐसे में सांगोनर में एयरपोर्ट पुलिया के पास एक एम्बुलेंस फंस गई। टोंक रोड पर कई जगह जाम लग गया। इससे आवाजाही प्रभावित रही। लोग परेशान होते रहे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: सीएम ने परखीं तैयारियां… 20 किमी बस से सफर, जाम से हालत खस्ता

ट्रेंडिंग वीडियो