29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : गहलोत सरकार ने लॉन्च किया ‘जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’, हर दिन ऐसे जीतें 1 लाख का इनाम

Cm ashok gehlot announced Rajasthan Jan Samman Video Contest : ख़त्म हुआ प्रदेशवासियों का इंतज़ार, 'जन सम्मान' वीडियो कॉन्टेस्ट लॉन्च, सीएम गहलोत ने वीडियो पोस्ट की साझा, कॉन्टेस्ट के मकसद और इनामों की दी जानकारी, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के शामिल होने का आह्वान  

2 min read
Google source verification
Cm ashok gehlot rajasthan jan samman video contest 1 lakh prize money

[MORE_ADVERTISE1]

जयपुर।

राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपने पूर्व घोषित 'इनामी कॉन्टेस्ट' के सस्पेंस पर से आखिरकार शुक्रवार को ठीक दोपहर 2 बजे पर्दा हटा ही दिया। जिस कॉन्टेस्ट को लेकर पिछले करीब एक हफ्ते से टीज़र विज्ञापनों के ज़रिए सरकार प्रचार कर रही थी वो एक ऑनलाइन सोशल मीडिया कांटेस्ट है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कॉन्टेस्ट की आधिकारिक घोषणा करते हुए प्रदेशवासियों से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इसमें शामिल होने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने इस कॉन्टेस्ट की घोषणा करते हुए एक वीडियो भी साझा किया। इसमें उन्होंने इस इनामी कॉन्टेस्ट की मंशा और उद्देश्य के साथ ही तमाम पहलुओं की जानकारी दी। गहलोत की ओर से साझा वीडियो में इस इनामी कांटेस्ट में शामिल होने से लेकर इनामी राशि के बारे में ग्राफिक्स के ज़रिए तफ्सील से समझाया गया है।

'सभी जगहों में उत्साह का माहौल'
मुख्यमंत्री गहलोत ने इनामी कॉन्टेस्ट की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि महंगाई राहत शिविर के माध्यम से जो कामयाबी हमें मिली है उसमें करीब एक करोड़ 80 लाख परिवारों ने भाग लिया और अपना पंजीकरण कराया। करीब 10 हज़ार किलोमीटर की यात्रा स्वयं ने की। सभी जगह लोगों में उत्साह है।

'वीडियो बनाओ, इनाम पाओ'
वीडियो कॉन्टेस्ट के बारे में बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन जुड़ सकता है। नौजवानों को इसमें वीडियो बनाने के साथ इनाम पाने का अवसर भी मिल सकेगा।

'वंचित परिवारों को जोड़ना मकसद'
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इनामी कांटेस्ट का मकसद सिर्फ और सिर्फ यह है कि महंगाई राहत कैंप में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से जो 15 लाख परिवार रह गए हैं, उनको जोड़ने का काम भी इस माध्यम से हो सकेगा। आशा है कि प्रदेश का कोई भी परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे, यही सोचकर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

'मोबाइल उठाइए, वीडियो बनाइये'
प्रदेश वासियों से आह्वान करते हुए सीएम गहलोत ने कहा जिनकी रुचि है वो आगे आएं और कोई भी योजना हो उसका वीडियो बनाकर बताये गए तरीके से अपलोड करें। इससे एक तरफ स्कीमों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा और दूसरी तरफ युवाओं का भी कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। ये प्रतियोगिता अपने आप में बहुत महत्व रखती है। इसे सोच समझकर के प्रारंभ किया गया है। सीएम ने कहा कि आशा है कि आप लोग अपना मोबाइल उठाएंगे और वीडियो बनाकर भेजेंगे। आपको इनाम जीतने का अवसर भी मिल सकेगा।

ये रहेगा कॉन्टेस्ट में शामिल होने का तरीका

- राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में जानना-समझना होगा
- सरकार की योजनाओं पर 30 से 120 सेकंड का वीडियो बनाना होगा
- एक या एक से ज्यादा योजनाएं भी चुनी जा सकती हैं
- वीडियो को #JanSammanJaiRajasthan के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा
- इसके बाद वेबसाइट JanSamman.rajasthan.gov.in पर वीडियो पोस्ट लिंक को सबमिट करना होगा

ये होंगे इनाम
- प्रथम पुरस्कार - 1 लाख रुपए प्रतिदिन
- दूसरा पुरस्कार - 50 हज़ार रुपए प्रतिदिन
- तीसरा पुरस्कार- 25 हज़ार रुपए प्रतिदिन
- हर दिन 1 हज़ार रुपए के 100 प्रेरणा पुरस्कार दिए जाएंगे।

Story Loader