scriptसीएम अशोक गहलोत ने माना सरकारी भर्तियों में देर संभव, अब कोटा से सभी विद्यार्थी लौटेंगे घर | CM Ashok Gehlot admits delay in government recruitment | Patrika News
जयपुर

सीएम अशोक गहलोत ने माना सरकारी भर्तियों में देर संभव, अब कोटा से सभी विद्यार्थी लौटेंगे घर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने माना है कि कोरोना संकट, लॉकडाउन के चलते सरकारी भर्तियों में देर संभव है। इसकी भी गारंटी नहीं है कि केंद्र सरकार 3 मई को लॉकडाउन की अवधि नहीं बढ़ाएगी। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि लॉकडाउन के बाद सरकार भर्ती इस तेजी से करेगी कि विलम्ब की पूर्ति हो…

जयपुरApr 21, 2020 / 08:14 am

dinesh

ashok_gehlot.jpg

,,

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने माना है कि कोरोना संकट, लॉकडाउन के चलते सरकारी भर्तियों में देर संभव है। इसकी भी गारंटी नहीं है कि केंद्र सरकार 3 मई को लॉकडाउन की अवधि नहीं बढ़ाएगी। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि लॉकडाउन के बाद सरकार भर्ती इस तेजी से करेगी कि विलम्ब की पूर्ति हो।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को वीसी के जरिए पत्रकारों से कहा कि कोटा में फंसे प्रवासी छात्रों के लिए तमाम राज्यों के सीएम से बात की है। सभी छात्रों को घर पहुंचाने के लिए सहमत हैं। प्रदेश के ही अन्य जिलों के 4000 विद्यार्थियों को भी राज्य सरकार अति शीघ्र घर पहुंचाएगी।
गहलोत ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों, लोगों की राजस्थान वापसी के लिए गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है। शाह चर्चा कर मंगलवार को जवाब देंगे । रेपिट किट का परीक्षण करने के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज को कहा है वह जो रिपोर्ट देगा वह आईसीएमआर को भेजेंगे।
वहीं दूसरी ओर कोरोना जांच की गति बढ़ाने के लिए लाई गई रेपिड टेस्ट किट परीक्षण में विफल पार्इ गई है। एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों ने संक्रमितों पर परीक्षण किया तो 95 प्रतिशत की रिपोर्ट नेगेटिव बता दी। सन्न रहे डॉक्टारों ने जब अन्य कई पॉजिटिवों पर इसका परीक्षण किया तो सामने आया कि इस किट से सही रिपोर्ट का औसत 5 प्रतिशत ही है।

Hindi News / Jaipur / सीएम अशोक गहलोत ने माना सरकारी भर्तियों में देर संभव, अब कोटा से सभी विद्यार्थी लौटेंगे घर

ट्रेंडिंग वीडियो