scriptदिल्ली के आसमान में बादल, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी | Cloudy in Delhi's sky, light drizzle in some areas | Patrika News
जयपुर

दिल्ली के आसमान में बादल, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी

दिल्ली के आसमान में बादल
कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी

जयपुरJan 16, 2020 / 02:34 pm

Rakhi Hajela

दिल्ली के आसमान में बादल, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी

दिल्ली के आसमान में बादल, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी

दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं,तो कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है।
पश्चिमी विक्षोभ से कई इलाकों में होगी बारिश
ं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली.एनसीआर के करोड़ों लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से हाल फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। दिल्ली का मौसम एक बार फिर से करवट लेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बारिश भी हो सकती है। कहीं.कहीं ओले भी पडऩे की संभावना है।
20 से 25 किमी की रफ्तार से चल सकती है हवा
इसके साथ ही 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जिससे दिल्ली का अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी, दिल्ली में भी इसका असर दिखाई देगा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली के तापमान में बदलाव
वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली के तापमान में बदलाव आया है, जिससे हल्की बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में तेज हवा भी चलेगी। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है। हालांकि मौसम साफ होने के कारण न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़त दर्ज होगी।
वहीं दूसरी ओर बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। न्यूनतम तापमान से एक डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। हवा में नमी का स्तर 57 से 100 फीसदी रहा। दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई।
दिल्ली.एनसीआर में तेज हवा से कम हुआ प्रदूषण
मौसम में आए बदलाव, हल्की बारिश और हवा से दिल्ली.एनसीआर के प्रदूषण स्तर में भी सुधार दर्ज हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 218 रहा। वही, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम की हवा सामान्य जबकि अन्य जगहों की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / दिल्ली के आसमान में बादल, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी

ट्रेंडिंग वीडियो