scriptशहरवासियों ने धूमधाम से मनाया चेटीचंड पर्व | City residents celebrated Chetichand festival with great pomp | Patrika News
जयपुर

शहरवासियों ने धूमधाम से मनाया चेटीचंड पर्व

शहर के मंदिरों में हर्षोल्लास से मनाया गया चेटीचंड पर्व। झूलेलाल मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद छोले ,मीठे चावल प्रसाद वितरित किया गया।

जयपुरApr 11, 2024 / 06:04 pm

Shipra Gupta

msg294089779-40079.jpg
गांधी पथ वेस्ट के एक विवाह स्थल वहां के स्थानीय निवासियों ने चेटीचंड का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम आयोजक राजेश अलवानी ने बताया कि झूलेलाल की आरती के बाद प्रसाद के रूप में छोले ,मीठे चावल और मिल्करोज वितरित किया गया। झूलेलाल की भजनों पर डांडिया किया गया। इस कार्यक्रम में शोक हीरानी,एस बी चान्दवानी, एन के आसूदानी,गोविन्द सिन्धी, डा. जयरामानी, कुमार भाटिया, संजय चोटवानी, वासुदेव मनवानी, मोहन लेखवानी,वासुदेव जनवानी, महेन्द्र जनवानी और पीताम्बर अडवानी सहित वैशाली नगर के आस—पास के स्थानीय लोग शामिल हुए।
अमरापुर मंदिर में मनाया चेटीचंड पर्व

चेटीचंड उत्सव के अवसर पर अमरापुर मंदिर में भगवान झूलेलाल की संत महात्माओं ने पूजा की। पूजा के बाद मीठे चावल, छोले और ठंडाई का प्रसाद भक्तों को वितरित किया। स्वामी भगत प्रकाश, स्वामी मनोहर लाल, संत मोनूराम, संत नवीन, संत महेश लाल और संत हरीश सहित अन्य संतों ने भजन सत्संग में भाग लिया और नववर्ष की बधाईयां दी। स्वामी भगत प्रकाश ने भगवान झूलेलाल के जीवन के बारे में बतया। इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक रंगोली और झांकियां सजाई गई।

Hindi News / Jaipur / शहरवासियों ने धूमधाम से मनाया चेटीचंड पर्व

ट्रेंडिंग वीडियो